Mahakumbh-2025 से पहले रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी 50 हजार नई बसें, खरीदने की योजना हुई तेज

Edited By Pooja Gill,Updated: 05 Jan, 2023 12:35 PM

before mahakumbh 2025 50 thousand new buses

Mahakumbh-2025: गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम तट (confluence bank) पर दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ-2025 की तैयारी शुरू हो गई है। इस के लिए 100 करोड़ रुपये का प्राथमिक बजट जारी किया...

Lucknow (Ashvani Kumar Singh): गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम तट (confluence bank) पर दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ-2025 (Mahakumbh-2025) की तैयारी शुरू हो गई है। इस के लिए 100 करोड़ रुपये का प्राथमिक बजट जारी किया गया था। इस महाकुंभ में करीब 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। इसी को देखते हुए परिवहन निगम ने भी महाकुंभ- 2025 में यात्रियों को संगम नगरी तक लाने और वापसी की राह आसान करने के लिए 50 नई बसों का प्रस्ताव शासन को भेजा था और महाकुंभ से पहले रोडवेज प्रशासन 5000 नई बसें खरीदेगा।

PunjabKesari

निगम की नई बसें खरीदने की योजना हुई तेज
बता दें कि में वर्ष 2025 में होने वाले महाकुंभ की तैयारियां जोरों से चल रही है। इसकी तैयारियों के साथ-साथ परिवहन निगम भी नई बसें खरीदने में जुटा है। इस महाकुंभ से पहले रोडवेज के बेड़े में 50 हजार नई बसें शामिल होंगी। इसके लिए परिवहन निगम ने रोडवेज की कबाड़ बसों को बेचकर नई बसों को खरीदने की योजना को और भी तेज कर दिया है। इन नई बसों का उपयोग विशेष तौर पर लंबी दूरी से यात्रियों को महाकुंभ में लाने के लिए किया जाएगा। जिससे श्रद्धालुओं की यात्रा आसान होगी। दरअसल, महाकुंभ में करीब 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही।

यह भी पढ़ेंः Global Investor Summit 2023: मुंबई में 'बुलडोजर बाबा' नाम पर CM योगी बोले- शांति का प्रतीक हो सकता है बुलडोजर

निगम के बेड़े में हैं अभी 11,200 बसें
महाकुंभ 2025 से पहले 50 हजार बसें खरीदने के लिए परिवहन निगम ने शासन को प्रस्ताव भेजा था। इन बसों को खरीदने की योजना तेज हो गई है। जिसके चलते इस साल 1000 बसें, अगले साल ढाई से 3000 बसें और बाकी शेष उसके अगले साल खरीदने की योजना है। वहीं, निगम के बेड़े में अभी 11200 बसे हैं, 70% बसें अपनी उम्र पूरी कर  चुकी है।

PunjabKesari  
हर रूट पर 10 मिनट पर मिलेगी बस
महाकुंभ 2025 से पहले 50 हजार बसों को रोडवेज के बेड़े में शामिल किया जाएगा। इन नई बसों से यहां पर आने वाले 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं को आसानी होगी। जहां आने जाने के लिए प्रत्येक रूट पर हर 10 मिनट पर बस मिलेंगी। यह बसें यात्रियों को संगम नगरी तक लाने और वापस ले जाने का काम करेंगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!