Basti News: बंद पड़े स्कूल से सुबह-सुबह उठने लगी आग की लपटें, ग्रामीण पहुंचे तो उड़ गए होश; फिर दौड़ी-दौड़ी आई पुलिस

Edited By Mamta Yadav,Updated: 09 Jan, 2025 10:12 PM

basti news flames started rising from the closed school early in the morning

वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के धौरहरा गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बंद पड़े विद्यालय में आग की लपटों को देख कर गांव को लोग दौड़े, जब गांव वाले स्कूल में पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। आग में एक व्यक्ति का शव जल रहा था, गांव वालों ने पुलिस को...

Basti News, (विवेक श्रीवास्तव): वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के धौरहरा गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बंद पड़े विद्यालय में आग की लपटों को देख कर गांव को लोग दौड़े, जब गांव वाले स्कूल में पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। आग में एक व्यक्ति का शव जल रहा था, गांव वालों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना स्थल पर पुलिस ने पहुंच कर जांच पड़ताल की, शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
PunjabKesari
बता दें कि जलते शव को गांव वालों ने सुबह करीब आठ के बजे देखा। जल रहे शव का केवल बीच का भाग ही बचा था, पास में विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक जामवंत शर्मा का चप्पल मिला। बेटी और पत्नी का दावा है कि यह शव उनके परिजन का है। उनके गले में चाभी का गुच्छा रहता था, जो मौके पर है और चप्पल भी उन्हीं का है। जलता हुआ शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। घटना की सूचना के बाद एएसपी और सीओ समेत थाने की पुलिस फोर्स पहुंची। घटना स्थल का पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने निरीक्षण किया।
PunjabKesari
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जांच होने तक यह कहना मुश्किल है कि यह शव किसका है। पुलिस ने यह भी बताया कि जामवंत शर्मा पर करीब 10 वर्ष पहले एक डॉक्टर की हत्या का आरोप था, जिसमें उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था और वह जेल भी गया था। शव को कब्जे में लेकर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
PunjabKesari
एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि 4,5 सालों से बंद पड़े प्रयागराजी इंटर कॉलेज में व्यक्ति के जलने की सूचना मिली। स्कूल के प्रबंधक जामवंत की पत्नी ने बताया कि जो व्यक्ति पूरी तरह से जल चुके हैं वह उनके पति हैं। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य संकलन किए। घर वालों से बात की जा रही है। पत्नी ने बताया कि सुबह वह 5 बजे निकले थे उस को आशंका है कि उनके पति का शव है। शव के पास चप्पल भी मिला है। 2014 में जामवंत हत्या के मामले में जेल गए थे, जो जमानत पर छूट कर घर पर रह रहे थे। सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!