फिरोजाबाद में BJP महिला पार्षद के साथ मारपीट, बाल खींचकर पीटा, गली में दौड़ाया; कमेंट पास करने को लेकर था विवाद

Edited By Mamta Yadav,Updated: 09 Jan, 2025 12:01 AM

n firozabad bjp female councilor was assaulted beaten by pulling her hair

फिरोजाबाद के वार्ड नंबर 6 थाना लाइनपार के मोहल्ला आजाद नगर में महिला बीजेपी पार्षद के साथ दबंगों ने जमकर मारपीट कर दी। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। कुछ लोग बीजेपी पार्षद को गली में पटक कर बहुत बुरी तरह से पीट रहे हैं। बाल पकड़कर गली में खींचा।...

Firozabad News: फिरोजाबाद के वार्ड नंबर 6 थाना लाइनपार के मोहल्ला आजाद नगर में महिला बीजेपी पार्षद के साथ दबंगों ने जमकर मारपीट कर दी। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। कुछ लोग बीजेपी पार्षद को गली में पटक कर बहुत बुरी तरह से पीट रहे हैं। बाल पकड़कर गली में खींचा। बीजेपी पार्षद के सिर में बहुत चोट आई है। घटना को लेकर पीड़िता ने पुलिस में भी शिकायत की है।

पूरा मामला थाना लाइनपार क्षेत्र के मोहल्ला आजाद नगर का है। यहां पर वार्ड नंबर 6 की पार्षद ऊषा शंखवार का मोहल्ले के ही कुछ लोगों से पुराना विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते रात्रि को महिला पार्षद और मोहल्ले के ही लोगों से वाद विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि दोनों के बीच मारपीट होने लगी। जिसमें कुछ लोग और महिलाएं पार्षद के बाल खींचकर पीटते हुए नजर आ रहे हैं। बहुत बुरी बुरी गालियां दी, गली में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।

ऊषा शंखवार ने बताया- मेरे और मेरे पति दोनों को गली में पटक कर बहुत बुरी तरह से पीटा है। बहुत बुरी-बुरी गालियां दी हैं। गली के ही सचिन, संदीप, शैलेंद्र पुत्र पप्पू गुलशन, कौशल पुत्र रामनरेश, मास्टर राजीव पुत्र श्रीराम पप्पू, प्रताप सिंह पुत्र श्रीराम, राजपाल पुत्र श्रीराम विनय, प्रदीप,अजय, प्रिया पुत्र राजपाल, कोमल, मीरा, संध्या पुत्री प्रतापसिंह, मोहिनी पत्नी पप्पू, कुलदीप पुत्र राजीव इतने लोगों ने बहुत बुरी तरह से मारा है। कमेंट पास करने को लेकर विवाद था। बाल पकड़ कर खींचा है। गली में दौड़ा दौड़ा मारा गया है। इन लोगों ने मेरे ऊपर कमेंट पास किया था। जिसका मैंने विरोध किया तो इन लोगों ने मुझे जमकर पीटा है। घर में घुसकर मारा है। इससे पहले भी ये लोग इस तरह की हरकते करते रहते हैं।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो रही है। एक महिला को गली में भीड़ पीट रही है। कुछ महिलाएं भी शामिल है। महिला के बाल पकड़कर गली में लोग घसीट रहे हैं। बचाने आए महिला के पति को पीटा गया। इस दौरान लोग गालियां भी दे रहे हैं। घटना को लेकर बाजेपी से पार्षद व पीड़िता ऊषा शंखवार ने पुलिस में भी शिकायत की है। जो पहली बार पार्षद बनी है। उनके पति परचून की दुकान चलाते हैं। इनके 4 बच्चे हैं।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!