Bareilly: संतोष गंगवार ने LHB कोच के साथ आला हजरत एक्सप्रेस हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 28 Dec, 2022 07:00 PM

bareilly santosh gangwar flagged off ala hazrat express with

Bareilly: उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल की ट्रेन संख्या 14321 (बरेली-भुज आला हजरत एक्सप्रेस) के एलएचबी रेक को पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा बरेली से सांसद संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुरादाबाद डीआरएम मुख्यालय प...

मुरादाबाद, Bareilly: उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल की ट्रेन संख्या 14321 (बरेली-भुज आला हजरत एक्सप्रेस) के एलएचबी रेक को पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा बरेली से सांसद संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुरादाबाद डीआरएम मुख्यालय पर प्रवक्ता ने आज बताया कि मुरादाबाद मण्डल के बरेली स्टेशन से चलने वाली ट्रेन संख्या 14321/ 22 ( बरेली-भुज आला हजरत एक्सप्रेस ) के आईसीएफ रेक को एलएचबी रेक में बदलने के पश्चात लोकसभा संसदीय क्षेत्र बरेली के सांसद गंगवार ने उदघाटन किया तथा झंडी दिखाकर उसे रवाना किया।

इस अवसर पर अजय नंदन डीआरएम (मण्डल रेल प्रबंधक)समर्थ सिंह (वरिष्ठ मण्डल यांत्रिकी अभियंता कैरिज एवं वैगन),सुधीर कुमार (वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक),सुधीर सिंह (वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, अनुपम चाहर तथा मण्डल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं अनेक कर्मचारीगण मौजूद रहे। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि ट्रेन सं. 14321/22 (बरेली-भुज आला हजरत एक्सप्रेस) जो मुरादाबाद मण्डल के बरेली डिपो की प्राथमिक ट्रेन है, इस ट्रेन के तीन रेक हैं जिसके प्रत्येक रेक में 20=40 का लोड है जिसमें एलडब्ल्यूएसीसीडब्ल्यू-01, एलडब्ल्यूएसीसीएन-05, एलडब्ल्यूएससीसीएन-010, एलडब्ल्यूएस-02, एल एस एल आर डी-01 तथा एलडब्ल्यूएल आर आर एम-01 हैं। 

इस रैक में बेहतर राइडिंग इंडेक्स, अच्छा इंटीरियर, द्वितीय श्रेणी कोच में आर.ओ., अग्नि से बचाव की व्यवस्था, बेहतर ट्रेन बोडर्, दरवाजे, टाइम टेबल, सीनरी, ए सी कोच मे डिजिटल दीवार घड़ी तथा प्रत्येक कूप में आर्टिफिशियल डेकोरेशन, वायवीय सुविधा वाले शौचालय, स्टील के डस्टबिन, बड़े आईने, व्यस्त शौचालय संकेत और सीटों की संख्या में वृद्धि के साथ बढ़े हुए यात्री क्षमता जैसी महत्वपूर्ण विशेषताएं हैं। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!