Edited By Harman Kaur,Updated: 03 Sep, 2023 01:33 PM

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र में रविवार तड़के एक व्यक्ति ने बीमारी से तंग आकर कथित तौर पर फांसी आत्महत्या कर ली....
Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र में रविवार तड़के एक व्यक्ति ने बीमारी से तंग आकर कथित तौर पर फांसी आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मृतक के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें उसने अपनी मौत की वजह बयां की है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस सूत्रों के अनुसार, उभांव थाना क्षेत्र के कोईली मोहन ताल के किनारे रविवार तड़के नागेंद्र वर्मा (45) नामक व्यक्ति का शव नीम के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता पाया गया। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें....
- Sanjeev Jeeva Murder Case: बदन सिंह बद्दो ने 50 लाख की सुपारी देकर कराई थी संजीव जीवा की हत्या, चार्जशीट से हुआ खुलासा
- भदोही: कालीन कंपनी में लगी भीषण आग, लाखों का माल हुआ ख़ाक...तीन घंटे बाद पाया गया काबू
मृतक ने सुसाइड नोट में लिखी ये बातें
थाना प्रभारी राजीव मिश्र के मुताबिक, मृतक उभांव थाना क्षेत्र के चंदाडीह गांव का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि पुलिस को मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि वह खतरनाक बीमारी से ग्रस्त है, जिसके इलाज से परेशान होकर वह आत्महत्या कर रहा है। सुसाइड नोट में वर्मा ने अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है।