Edited By Mamta Yadav,Updated: 12 Feb, 2025 04:41 PM
![bahraich news a huge crowd gathered to bid farewell to army soldier abrar](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_41_009431300jawan-ll.jpg)
बहराइच जिले के मटेरा चौराहा निवासी सेना के जवान, उनके माता पिता और बेटी समेत लोगों की मंगलवार सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई थी। बुधवार को सेना के जवान को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम सलामी दी गई। इसके अलावा अन्य लोगों का अंतिम संस्कार किया गया।