Edited By Anil Kapoor,Updated: 06 Feb, 2025 12:53 PM
Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां दो भाइयों की बाइक दुर्घटना में मौत हो गई। यह दोनों भाई अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे, लेकिन रास्ते में हुए हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल...
Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां दो भाइयों की बाइक दुर्घटना में मौत हो गई। यह दोनों भाई अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे, लेकिन रास्ते में हुए हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। इस दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही जान चली गई।
शादी में शामिल होने जा रहे 2 भाइयों की दुर्घटना में मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना फिरोजाबाद जिले के एका थाना क्षेत्र के फतेहपुरपाठ के पास की है। दीपक कुमार (22) और उनका चचेरा भाई प्रशांत कुमार (19) अपनी बुआ की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए मोटरसाइकिल से अवागढ़ जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक फिसलकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। दोनों युवक इतनी तेज रफ्तार से बाइक चला रहे थे कि उनके सिर सीधे बिजली के खंभे से जा टकराए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई, और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। इस दुखद घटना ने परिवार में मातम का माहौल बना दिया।
दो भाइयों की मौत ने परिवार को किया शोकाकुल
शादी के दिन दो भाइयों की इस तरह की अचानक मौत ने परिवार को बहुत बड़ा आघात पहुंचाया। हालांकि, घर के बुजुर्गों ने यह निर्णय लिया कि पहले बहन की शादी पूरी कराई जाएगी, फिर दोनों भाइयों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसके बाद शादी के सभी रस्में पूरी करने के बाद, सुबह बहन को विदा किया गया और उसी समय दोनों भाइयों की चिता को भी मुखाग्नि दी गई। इस दौरान हर किसी की आंखों में आंसू थे, और पूरा माहौल गमगीन था। यह घटना सभी के दिलों को छू गई और जिन्होंने भी इसके बारे में सुना, वे सन्न रह गए।