Breaking


mahakumb

Saharanpur News: पतंग उड़ाते समय बिजली की चपेट में आया किशोर, जलने लगे कपड़े.... चाइनीज मांझे की वजह से हुई दुखद मौत!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 02 Feb, 2025 01:25 PM

saharanpur news teen got electrocuted while flying a kite

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां पतंग उड़ाते समय चाइनीज मांझे ने एक किशोर की जान ले ली। यह घटना 29 जनवरी को हुई, जब 15 वर्षीय तुषार धमीजा अपनी छत पर पतंग उड़ा...

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां पतंग उड़ाते समय चाइनीज मांझे ने एक किशोर की जान ले ली। यह घटना 29 जनवरी को हुई, जब 15 वर्षीय तुषार धमीजा अपनी छत पर पतंग उड़ा रहा था। तुषार की पतंग बिजली के तारों में फंस गई थी, जिसे निकालने के प्रयास में उसे करंट लग गया।

बिजली के तारों में उलझी पतंग ने ली तुषार की जान
मिली जानकारी के मुताबिक, जब तुषार ने मांझे को पकड़कर पतंग को खींचने की कोशिश की, तो उसे तेज करंट का झटका लगा। इसके कारण उसके कपड़ों में आग लग गई और वह बुरी तरह झुलस गया। परिजनों और आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उसे बिजली के तारों से अलग किया और तुरंत जिला अस्पताल ले गए। वहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीजीआई रेफर किया गया, लेकिन बाद में उसे ऋषिकेश के एम्स भेजा गया। इलाज के दौरान, 1 फरवरी की शाम तुषार ने दम तोड़ दिया। इस दुखद हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तुषार झुलसा हुआ नजर आ रहा है। तुषार के परिवार में इस घटना के बाद मातम छाया हुआ है। उसके माँ-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है।

बैन के बावजूद भी चाइनीज मांझे का इस्तेमाल जारी
गौरतलब है कि चाइनीज मांझे पर बैन लगाया गया था, लेकिन इसके बावजूद इसका इस्तेमाल जारी है। पुलिस और प्रशासन चाइनीज मांझे को लेकर सख्त कार्रवाई कर रहे हैं, फिर भी लोग चोरी-छिपे इसका व्यापार कर रहे हैं। पिछले साल बसंत पंचमी पर भी सहारनपुर में एक और दर्दनाक हादसा हुआ था, जिसमें एक बाइक सवार की गर्दन चाइनीज मांझे में फंसने से कट गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई। 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!