mahakumb

Badaun News: पिकअप वैन से टक्कर के बाद कार में लगी आग से चालक की जिंदा जलकर मौत, दरोगा-सिपाही सहित 6 अन्य भी झुलसे

Edited By Anil Kapoor,Updated: 02 Feb, 2025 08:35 AM

badaun news driver burnt alive in car fire

Badaun News: उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के कादरचौक थाना क्षेत्र में शनिवार की रात पिकअप वैन से टक्कर के बाद कार में आग लगने से चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई और कार जलकर खाक हो गई। हादसे में कार में लगा सिलेंडर फटने से दरोगा-सिपाही और कार सवार 4...

Badaun News: उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के कादरचौक थाना क्षेत्र में शनिवार की रात पिकअप वैन से टक्कर के बाद कार में आग लगने से चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई और कार जलकर खाक हो गई। हादसे में कार में लगा सिलेंडर फटने से दरोगा-सिपाही और कार सवार 4 अन्य लोग झुलस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कार में आग लगने से चालक की जिंदा जलकर मौत
पुलिस ने बताया कि बदायूं के कादरचौक थाना क्षेत्र में शनिवार रात लगभग 9 बजे ईको कार और पिकअप वाहन के बीच आमने-सामने हुई टक्कर में कार में भीषण आग लग गई और कार चालक की जल कर मौत हो गई। उसने बताया कि कार में सवार 4 लोगों को बाहर निकालने के दौरान कार के सीएनजी सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिससे एक दरोगा और एक सिपाही समेत अन्य चारों लोग झुलस गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानिए, क्या कहना है एसएचओ उदयवीर सिंह का?
थाना कादर चौक के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) उदयवीर सिंह ने बताया कि शनिवार रात लगभग 9 बजे थाना क्षेत्र के उझानी मार्ग पर स्थित ककोड़ा गांव के निकट एक पिकअप वाहन व ईको कार के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद कार सड़क किनारे खाई में गिर गई और उसमें आग लग गई। एसएचओ ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर थाना कादर चौक में तैनात दरोगा अवधेश कुमार सिंह और सिपाही सहदेव कुमार ने राहगीरों की मदद से कार में सवार लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला।

हादसे में दरोगा-सिपाही और कार सवार 4 अन्य लोग झुलस गए
उन्होंने बताया कि इसके बाद जैसे ही दरोगा और सिपाही ने कार चालक को बाहर निकालने का प्रयास किया, अचानक कार में लगा सीएनजी सिलेंडर फट गया, जिससे सिपाही व दरोगा भी बुरी तरह से झुलस गए। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया। सिंह ने बताया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने तक कार जलकर राख हो चुकी थी। एसएचओ ने बताया कि अभी कार चालक की शिनाख्त नहीं हो सकी है, लेकिन कार के नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लगाया रहा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!