Edited By Punjab Kesari,Updated: 04 Jul, 2017 10:00 AM

यूपी के शाहजहांपुर में मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां की मौत के बाद उसके 4 मासूम बच्चों को...
शाहजहांपुरः यूपी के शाहजहांपुर में मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां की मौत के बाद उसके 4 मासूम बच्चों को भीख मांग कर कफन और अंतिम संस्कार के लिए पैसे जुटाने पड़े। इस पूरे मामले में जिला प्रशासन की लापरवाही भी देखने को मिली। सूचना के बाद भी कोई अधिकारी मदद के लिए नहीं पहुंचा।
जहरीले सांप के काटने से हुई मां की मौत
जिसके बाद बच्चों ने भीख मांगकर और पड़ोसियों की मदद से महिला का अंतिम संस्कार किया। मामला शाहजहापुर के जलालाबाद कस्बे के देवरिया मंदिर का है। यहां रहने वाली महिला राम देवी अपने 4 बच्चो के साथ में झोपड़ी डालकर रह रही थी। बीते दिन महिला जब अपनी झोपड़ी में कुछ काम कर रही थी तभी उसको जहरीले सांप ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई।
5 साल पहले पिता ने छोड़ दिया था साथ
बता दें कि राम देवी का पति भैया लाल 5 साल पहले छोड़ कर चला गया था।जिसके बाद महिला ही मेहनत मजदूरी करके बच्चों का पेट भर रही थी। महिला की मौत के बाद कई बार ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को सूचना दी, लेकिन लापरवाही के चलते किसी अधिकारी ने मौके पर पहुंचने तक की जहमत नहीं उठाई।
मासूमों ने मांगी कफन के लिए भीख
जिसके बाद मासूम बच्चों ने मां के कफन के लिए लोगों से भीख मांगी और कफन के पैसे जुटाकर मासूम बच्चों ने अंतिम संस्कार किया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इन अनाथ बच्चों के परिवार में कोई नहीं है। हम लोगों ने चंदा करके अंतिम संस्कार करवाया।