Edited By Ramkesh,Updated: 18 May, 2025 03:28 PM

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शहर के चिनहट इलाके से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद शक से बचने के लिए उसने घरवालों और पड़ोसियों को यह कहकर बुलाया कि...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शहर के चिनहट इलाके से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद शक से बचने के लिए उसने घरवालों और पड़ोसियों को यह कहकर बुलाया कि बदमाशों ने उसकी मां का रेप और मर्डर कर दिया है। घटना सेमरा गांव की है। मृतका उषा सिंह (40) ऑडिट भवन में हाउसकीपिंग का काम करती थीं और अपनी बेटी लकी के साथ रहती थीं। पुलिस जांच में सामने आया है कि बेटी लकी अपने प्रेमी शाहिद के साथ शादी करना चाहती थी, लेकिन मां इसके खिलाफ थीं।
प्लानिंग के साथ की गई वारदात
पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात लकी ने अपने प्रेमी शाहिद को घर बुलाया। दोनों ने पहले उषा का गला कपड़े से कस दिया और फिर शीशे से काटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद लकी ने प्रेमी को घर से भगा दिया और खुद छत से चिल्लाकर पड़ोसियों को बुलाया। उसने मामा को फोन कर कहा कि बदमाशों ने मां को मार डाला।
शक होने पर बेटी ने किया कबूल
जब पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची तो कमरे की हालत और बेटी की बातों में अंतर नजर आया। पूछताछ में लकी टूट गई और हत्या की साजिश कबूल कर ली। उसने बताया कि वह शाहिद से शादी करना चाहती थी, लेकिन मां रोड़ा बन रही थीं।
रेप और लूट का एंगल देने के लिए शव को किया न्यूड
पुलिस का कहना है कि हत्या को रेप और लूट का रूप देने के लिए उषा सिंह के सारे कपड़े उतार दिए गए थे। इससे पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई, लेकिन मौके की जांच से सच्चाई उजागर हो गई।
बेटी और उसका प्रेमी दोनों हिरासत में
घटना के बाद पुलिस ने लकी और उसके प्रेमी शाहिद को हिरासत में ले लिया है। शाहिद पहले भी लकी को लेकर भाग गया था और उस पर केस दर्ज हुआ था। जेल से छूटने के बाद वह दोबारा लकी के संपर्क में आया। मां को धमकियां दी जा रही थीं। अब दोनों से पूछताछ चल रही है।