Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 22 Jul, 2022 11:55 AM

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान गुरुवार को एमपी/एमएलए कोर्ट में पेशी पर पहुंचे। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए आजम खान ने एक सवाल पर अपना आपा खो दिया। लखनऊ के लुलु मॉल को लेकर पूछे गए सावल...
मुरादाबाद/रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान गुरुवार को एमपी/एमएलए कोर्ट में पेशी पर पहुंचे। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए आजम खान ने एक सवाल पर अपना आपा खो दिया। लखनऊ के लुलु मॉल को लेकर पूछे गए सावल आजम खान बोले, हम आज तक किसी मॉल में गए नहीं, जो गए हैं उनसे पूछिए लुलु, लोलो, टुलु, टोलो. क्या… यार बताओ! ये भी कोई बात हुई लुलु, लुलु… और कोई काम ही नहीं है.’ लुलु मॉल पर आजम खान के इस अटपटे गुस्से पर उनके पीछे खडे़ उनके समर्थक भी होठों-होठों में ही मुस्कुरा दिए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

लुलु मॉल लखनऊ में खुलने के बाद से ही चर्चा में है। 10 जुलाई को सीएम योगी ने ही इसका उद्घाटन किया था। उद्घाटन के तीन दिन बाद ही 13 जुलाई को लुलु मॉल का एक वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में कुछ लोग मॉल के अंदर नमाज पढ़ रहे थे. इसपर हिंदू संगठन नाराज हो गये थे।