औरैयाः खेलते समय टब में सिर के बल गिरी बच्ची, दर्दनाक मौत

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 03 Jun, 2020 07:09 PM

auraiya the girl fell headlong into the tub while playing

उत्तर प्रदेश में औरैया के दिबियापुर क्षेत्र में खेलते समय पानी के टब में गिर जाने से डेढ़ साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। पारिवारिक सूत्रों से बुधवार को बताया कि दिबियापुर क्षेत्र के लखन...

औरैयाः उत्तर प्रदेश में औरैया के दिबियापुर क्षेत्र में खेलते समय पानी के टब में गिर जाने से डेढ़ साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। पारिवारिक सूत्रों से बुधवार को बताया कि दिबियापुर क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी पंकज की डेढ़ वर्षीय पुत्री दिव्यांशी आज दोपहर करीब 2:30 बजे घर में खेल रही थी।

खेलते खेलते वह घर में ही रखे पानी के टब में गिर गई। बमुश्किल 15 लीटर पानी की क्षमता वाले टब में बच्ची सिर के बल गिरी और फिर उससे निकल नहीं सकी। उसकी पानी में दम घुटने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि काफी देर तक बच्ची के ना दिखाई देने पर उसकी खोजबीन की तो वह टब में मृत हालत में मिली। हादसे से घर में कोहराम मच गया बड़ी संख्या में आस-पड़ोस के लोग जमा हो गए।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!