Edited By Pooja Gill,Updated: 18 Jul, 2025 12:40 PM

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक घूसखोरी का ममला सामने आया है। यहां पर एंटी करप्शन टीम ने एक्शन लेते हुए एक लेखपाल को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि लेखपाल ने फाइल में रिपोर्ट...
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक घूसखोरी का ममला सामने आया है। यहां पर एंटी करप्शन टीम ने एक्शन लेते हुए एक लेखपाल को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि लेखपाल ने फाइल में रिपोर्ट लगाने के बदले पांच हजार रुपये की मांग की थी। जिसके बाद उसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की गई। टीम ने एक्शन लेते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया और 5 हजार रुपये भी बरामद किए।
जानिए पूरा मामला
बता दें कि यह मामला कुंदरकी क्षेत्र का है। यहां पर कुंदरकी नगर के मोहल्ला सादात निवासी मेहरबान हुसैन ने बेटी के लिए एक महीने पहले सामान्य आरक्षण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था। आरोप है कि लेखपाल दिनेश चौधरी ने फाइल में रिपोर्ट लगाने के बदले पांच हजार रुपये की मांग की। इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन टीम से की गई। टीम ने जांच शुरू कर प्लान बनाया और आरोपी को पकड़ने में जुट गई।
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
एंटी करप्शन टीम ने योजना बनाई और लेखपाल को पकड़ने के लिए तैयार हो गई। इसके बाद टीम मुरादाबाद से कुंदरकी पहुंची और चक फाजलपुर गांव के पास बाईपास पर लेखपाल को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने उसके पास से 5 हजार रुपये भी बरामद किए। गिरफ्तारी के तुरंत बाद लेखपाल को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी के खिलाफ पहले भी इस तरह के कई आरोप लग चुके है। फिलहाल, उसके खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।