Edited By Ramkesh,Updated: 08 Feb, 2023 05:29 PM

समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ करते हुए कहा कि वह हमेशा लोगों को एकजुट करने की बात करते थे। भदोही शहर से सपा विधायक बेग उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की उपस्थिति में वाजपेयी की प्रतिमा के...
भदोही: समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ करते हुए कहा कि वह हमेशा लोगों को एकजुट करने की बात करते थे। भदोही शहर से सपा विधायक बेग उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की उपस्थिति में वाजपेयी की प्रतिमा के अनावरण के दौरान उपस्थित थे। उन्होंने ‘‘अटलजी अमर रहें'' का नारा लगाते हुए कहा, ‘‘प्रतिमा के अनावरण के कार्यक्रम में शामिल होकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। अटल जी हमेशा लोगों को एकजुट करने की बात करते थे।'
सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य की रामचरितमानस संबंधी टिप्पणियों पर बेग ने कहा, ‘‘मैं इससे सहमत नहीं हूं।'' गौरतलब है कि सपा के विधान परिषद सदस्य तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाल में यह आरोप लगाकर विवाद खड़ा कर दिया कि रामचरितमानस की कुछ चौपाइयों में जाति के आधार पर समाज के एक बड़े वर्ग का ‘‘अपमान'' किया गया है। उन्होंने मांग की कि इन पर ‘‘प्रतिबंध'' लगाया जाए।
ये भी पढ़ें:- योगी पर बरसे अखिलेश, कहा- नाम बदलने वाली सरकार को बदल देगी जनता
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्रीअखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) समाजवादी पार्टी के नेता केके शर्मा की बिटिया की शादी में शामिल होने के लिए बुलंदशहर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा।