पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की SP विधायक ने की तारीफ, कहा- वाजपेयी जी हमेशा लोगों को एकजुट करने की बात करते थे

Edited By Ramkesh,Updated: 08 Feb, 2023 05:29 PM

atal bihari vajpayee always talked about uniting people sp mla pm

समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ करते हुए कहा कि वह हमेशा लोगों को एकजुट करने की बात करते थे। भदोही शहर से सपा विधायक बेग उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की उपस्थिति में वाजपेयी की प्रतिमा के...

भदोही: समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ करते हुए कहा कि वह हमेशा लोगों को एकजुट करने की बात करते थे। भदोही शहर से सपा विधायक बेग उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की उपस्थिति में वाजपेयी की प्रतिमा के अनावरण के दौरान उपस्थित थे। उन्होंने ‘‘अटलजी अमर रहें'' का नारा लगाते हुए कहा, ‘‘प्रतिमा के अनावरण के कार्यक्रम में शामिल होकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। अटल जी हमेशा लोगों को एकजुट करने की बात करते थे।'

सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य की रामचरितमानस संबंधी टिप्पणियों पर बेग ने कहा, ‘‘मैं इससे सहमत नहीं हूं।'' गौरतलब है कि सपा के विधान परिषद सदस्य तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाल में यह आरोप लगाकर विवाद खड़ा कर दिया कि रामचरितमानस की कुछ चौपाइयों में जाति के आधार पर समाज के एक बड़े वर्ग का ‘‘अपमान'' किया गया है। उन्होंने मांग की कि इन पर ‘‘प्रतिबंध'' लगाया जाए।

ये भी पढ़ें:-  योगी पर बरसे अखिलेश, कहा- नाम बदलने वाली सरकार को बदल देगी जनता
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्रीअखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) समाजवादी पार्टी के नेता केके शर्मा की बिटिया की शादी में शामिल होने के लिए बुलंदशहर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!