Edited By Ramkesh,Updated: 06 Dec, 2025 02:54 PM

बाबरी मस्जिद विध्वंस (छह दिसंबर, 1992) की बरसी AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक पब्लिक मीटिंग को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक दुनिया रहेगी तब बाबरी का जिक्र करते रहेंगे। उन्होंने कहा, “हमने देखा है कि फैसला (राम जन्मभूमि...
लखनऊ: बाबरी मस्जिद विध्वंस (छह दिसंबर, 1992) की बरसी पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक पब्लिक मीटिंग को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक दुनिया रहेगी तब बाबरी का जिक्र करते रहेंगे। उन्होंने कहा, “हमने देखा है कि फैसला (राम जन्मभूमि केस) आस्था के आधार पर दिया गया था। जजों ने लिखा है कि प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट (संविधान के) बेसिक स्ट्रक्चर का हिस्सा है।
सुप्रीम कोर्ट एक बात कहता है, लेकिन लोअर कोर्ट उसे फॉलो नहीं करता। अल्लाह के आशीर्वाद से हमारे पास जो ताकत है, उससे हम संविधान की रक्षा करेंगे और उन ताकतों को रोकेंगे जो संविधान और जस्टिस सिस्टम को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं। इस देश का कोई धर्म नहीं है; यह सभी धर्मों के लोगों का है। अगर कोई कहता है कि यह एक धर्म का है, तो यह उन सभी लोगों का अपमान होगा जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के ‘मुजाहिदीन’ में हिस्सा लिया, जिसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख और सभी धर्म शामिल थे।
आप को बता दें कि छह दिसंबर को शौर्य दिवस के रुप में कुछ लोग मनाते है। बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या, श्री कृष्ण जन्म भूमि मथुरा समेत पूरे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अयोध्या और मथुरा के साथ वाराणसी, लखनऊ, मेरठ, अलीगढ़, आगरा, कानपुर और प्रयागराज जैसे प्रमुख जिलों में भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है। अयोध्या में मंदिर के आस- पास से गुजरने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग पुलिस कर रही है उसके बाद ही मंदिर से गुजरने दे रही है।