भाजपा से टिकट ना मिलने से नाराज युवा नेता ने खाया जहर, उपचार के दौरान हुई मौत

Edited By Anil Kapoor,Updated: 17 Apr, 2023 08:48 AM

angered by not getting bjp ticket youth leader consumes poison

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली (Shamli) जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप दिल दहल जाएगा। जहां जिले में भाजपा पिछड़ा मोर्चा के नेता दीपक सैनी (Deepak Saini) ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष व सभासद हेतु भाजपा (BJP) से....

शामली(पंकज मलिक): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली (Shamli) जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप दिल दहल जाएगा। जहां जिले में भाजपा पिछड़ा मोर्चा के नेता दीपक सैनी (Deepak Saini) ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष व सभासद हेतु भाजपा (BJP) से आवेदन किया था। भाजपा की सूची आने के बाद नाराज भाजपा युवा नेता दीपक सैनी ने जहरीला पदार्थ (Poisonous substance) खा लिया, जिसके बाद मेरठ (Meerut) में उपचार के दौरान उसकी मौत (Death) हो गई। भाजपा नेता की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मृतक भाजपा नेता के परिजनों ने भाजपा प्रत्याशी (BJP candidate) पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

PunjabKesari

जानिए क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला जनपद शामली के कांधला नगर पालिका क्षेत्र का है। जहां पर भाजपा के युवा नेता दीपक सैनी नगर पालिका परिषद कांधला सी अध्यक्ष व वार्ड संख्या 1 से सभासद का टिकट मांग रहे थे। दीपक सैनी काफी समय से भाजपा में सक्रिय है। इससे पहले वह बजरंग दल में रहे हैं। आज पहले तो भाजपा के पालिका अध्यक्षों की सूची आई, जिसमें उनका नाम नहीं था। उसके कुछ ही समय के बाद जब वार्ड सभासदों की सूची आई, तो उस सूची में भी दीपक सैनी का नाम नहीं था। जिससे नाराज दीपक काफी आहत हुआ और उन्होंने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।

PunjabKesari

मेरठ के एक हायर सेंटर में उपचार के दौरान हो गई भाजपा नेता की मौत
आपको बता दें कि पहले तो उनको स्थानीय अस्पताल में ले गए, लेकिन गंभीर अवस्था के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां मेरठ के एक हायर सेंटर में भाजपा नेता की उपचार के दौरान मौत हो गई। भाजपा नेता दीपक सैनी के परिजनों ने स्थानीय भाजपा नेता व वर्तमान भाजपा प्रत्याशी नरेश सैनी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा नेता की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। दीपक सैनी एक युवा और कट्टर भाजपावादी चेहरे के रूप में पहचान बनाए हुए थे, फिलहाल भाजपा नेता का शव उनके पैतृक आवास पर पहुंच गया है, जहां पर भारी भीड़ मौजूद है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!