ईमानदारी की मिसाल! ऑटो में कारोबारी का छूटा 8.21 लाख से भरा बैग, चालक ने थाने में जमा किया; मिला 21 हजार का इनाम

Edited By Mamta Yadav,Updated: 22 Mar, 2025 04:32 PM

an example of honesty a businessman left his bag containing rs 8 21 lakh

इंसानियत और ईमानदारी आज भी जिंदा है। ताजा मामला गाजियाबाद का है जहां एक ऑटो चालक ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है। दरअसल, टेंपो चालक के टेंपो में कारोबारी के नोटों से भरा बैग छूट गया था। टेंपो चालक ने ईमानदारी से ले जाकर यह बैग सिहानी गेट थाने में...

Ghaziabad News, (संजय मित्तल): इंसानियत और ईमानदारी आज भी जिंदा है। ताजा मामला गाजियाबाद का है जहां एक ऑटो चालक ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है। दरअसल, टेंपो चालक के टेंपो में कारोबारी के नोटों से भरा बैग छूट गया था। टेंपो चालक ने ईमानदारी से ले जाकर यह बैग सिहानी गेट थाने में पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने कारोबारी को बुलाकर उनका बैग वापस किया। कारोबारी ने खुश होकर टेंपो चालक को 21000 का इनाम दिया। टेंपो चालक चाहता तो वह नोटों से भरा बैग अपने पास रख सकता था। ऑटो चालक की ईमानदारी की हर तरफ तारीफ हो रही है।
PunjabKesari
टेंपो चालक पैसों से भरा बैग लेकर थाने पहुंचा
बता दें कि गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट क्षेत्र में एक थ्री व्हीलर चालक ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है। गाजियाबाद के इंद्रगड़ी के रहने वाले रवि कुमार टेंपो चलाता है। रवि के टेंपो में यूपी के ललितपुर के रहने वाले कारोबारी बैठे थे। वह पुराने बस अड्डे उतरे लेकिन अपना बैग वह टेंपो में ही छोड़ गए। ललितपुर के रहने वाले दिवाकर, राजू और सौरव गाजियाबाद आए थे। यह सभी पुरानी गाड़ियों के सेल परचेस का काम करते हैं। उनके बैग में 8,21000 थे जो यह टेंपो में गलती से छोड़कर चले गए। जब इन कारोबारी को एहसास हुआ तो इन्होंने थाना सिहानी गेट में इसकी सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले लेकिन किसी भी टेंपो का उनको पता नहीं चला। लेकिन पुलिस और कारोबारी को हैरानी तब हुई जब टेंपो चालक रवि पैसों से भरा बैग लेकर थाने पहुंच गया।
PunjabKesari
रवि जब थाने पहुंचा तो पुलिसकर्मी हैरान रह गए। पुलिस ने तुरंत कारोबारी को इसकी सूचना दी। सभी लोग थाने आए वहां पुलिस ने नोटों से भरा बैग उनको सौंप दिया। रवि की इमानदारी से खुश होकर ललितपुर के कारोबारी ने उसे 21000 रुपए का इनाम दिया और थ्री व्हीलर चालक रवि कुमार की प्रशंसा की साथ में ही गाजियाबाद एडीसीपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने भी थ्री व्हीलर चालक रवि कुमार की भरपूर प्रशंसा की।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!