खराब तबीयत के चलते पांच दिनों बाद प्रेमानंद महाराज ने दिए थे दर्शन, अब आश्रम से आई ऐसी खबर, फूट-फूट कर रोने लगे भक्त

Edited By Purnima Singh,Updated: 22 Apr, 2025 07:20 PM

after five days premananda maharaj gave darshan

वृंदावन रसिक संत प्रेमानंद महाराज पांच दिनों बाद शनिवार की रात पदयात्रा पर निकले तो भक्तजन उनके दर्शन कर आनंदित हो गए। कदम-कदम पर उनका भावपूर्ण स्वागत करते हुए राधे-राधे की जयकार करते रहे.......

मथुरा : वृंदावन रसिक संत प्रेमानंद महाराज पांच दिनों बाद शनिवार की रात पदयात्रा पर निकले तो भक्तजन उनके दर्शन कर आनंदित हो गए। कदम-कदम पर उनका भावपूर्ण स्वागत करते हुए राधे-राधे की जयकार करते रहे। 

पांच दिन बाद पदयात्रा पर निकले प्रेमानंद महाराज 
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से घंटों प्रतीक्षा के बाद आश्रम के परिकर द्वारा पदयात्रा स्थगित होने की सूचना सुनकर उदास होकर भक्तगण लौटते रहे। भक्तों को बताया गया था कि महाराज जी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। सोमवार रात भी भक्तगण पदयात्रा मार्ग पर कतारबद्ध हो गए थे। मंगलवार सुबह सवा चार बजे संत प्रेमानंद महाराज जैसे ही अपने आवास श्रीकृष्ण शरणम् से पदयात्रा के लिए निकले, भक्त राधानाम की जयकार करने लगे। प्रेमानंद महाराज भी भक्तों को आशीर्वाद देते हुए आगे बढ़ते रहे। 

पदयात्रा का बदला समय 
संत प्रेमानंद महाराज के भक्त दूर-दूर से आते है और पदयात्रा के दौरान उनके भव्य दर्शन करते है। उनकी पदयात्रा रात 2 बजे से शुरू होती है और भारी संख्या में भक्त पदयात्रा के दौरान दर्शनों के लिए पहुंचते है। लेकिन, अब उनकी प्रसिद्ध रात्रिकालीन पदयात्रा का समय बदल दिया गया है। अब रात दो बजे नहीं बल्कि सुबह चार बजे पदयात्रा शुरू होगी। 

स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे महाराज 
बताया जा रहा है कि संत प्रेमानंद महाराज पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। इसी कारण पदयात्रा को कुछ दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था। हालांकि अब उनके स्वास्थ्य में सुधार है और इसी कारण यात्रा को पुनः आरंभ किया गया है, लेकिन नए समय के साथ। अब यह पदयात्रा रात्रि 2 बजे नहीं बल्कि सुबह 4 बजे से शुरू होगी। इस फैसले से भक्तों में कोई निराशा नहीं है, बल्कि उनकी श्रद्धा और भी गहरी होती दिखाई दे रही है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!