Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 13 Jul, 2023 05:22 PM

पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य का विवाद इन दिनों सुर्खियों में है। इस मामले में ज्योति के कथित प्रेमी जिला कमांडेंट होमगार्ड मनीष दुबे को संस्पेड कर दिया गया है। ज्योति के पति ...
प्रयागराज: पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य का विवाद इन दिनों सुर्खियों में है। इस मामले में ज्योति के कथित प्रेमी जिला कमांडेंट होमगार्ड मनीष दुबे को संस्पेड कर दिया गया है। ज्योति के पति आलोक ने इस मामले में कई खुलासे किए हैं। इसी बीच आलोक ने बड़ा खुलासा किया है। आलोक ने कहा है कि मनीष दुबे और ज्योति 24 घंटे में करीब 15 घंटे बाते करते थे। आलोक का दावा है कि हर रोज दोनों आपस में करीब 100 बार कॉल किया करते थे। आलोक का कहना है कि मनीष दुबे के सीयूजी नंबर की कॉल डिटेल अगर निकाली जाए, तो पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा।

मनीष दुबे के खिलाफ केस दर्ज करने की सिफारिश
बता दें कि ज्योति मौर्य के पति आलोक का दावा है कि उनकी पत्नी और मनीष के बीच एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है और ये दोनों मिलकर उसकी हत्या करना चाहते हैं। इस संबंध में कुछ चैट के स्क्रीनशॉट भी काफी वायरल हैं। दावा किया जा रहा है कि ये चैट मनीष और ज्योति के हैं। इस मामले में जांच के बाद विभाग ने मनीष दुबे के खिलाफ केस दर्ज करने की सिफारिश भी कर दी है।

अश्लील चेट करते थे मनीष ज्योति- आलोक
इतना ही नहीं आलोक ने कहा है कि मनीष दुबे के सीयूजी नंबर की व्हाट्सएप चैटिंग निकलवाने पर काफी बातें सामने आ जाएंगी। ये लोग मेरी हत्या की साजिश रचते थे और आपस में शादी करने की बात करते थे। इस दौरान दोनों एक दूसरे से अश्लील बातें भी किया करते थे। आलोक ने दावा करते हुए कहा कि उसके पास कुछ व्हाट्सएप चैटिंग का स्क्रीनशॉट व कॉल डिटेल उपलब्ध हैं, जिसमें ये साफ है कि ये लोग उसकी हत्या करके उसके बच्चों का भविष्य खराब करना चाहते थे। यह सिलसिला पिछले 2 सालों से लगातार चल रहा था।
मेरे साथ कुछ भी गलत होता है तो जिम्मेदार ज्योति- मनीष
आलोक मौर्य का कहना है कि मनीष और ज्योति उसके ऊपर अभी भी प्रेशन बना रहे है कि नोटिस मिलने पर तलाक के पेपर पर फौरन साइन कर देना। वरना जान से मारे जाओंगे. आलोक का कहना है कि अगर मेरे साथ कुछ भी गलत होता है तो इसकी जिम्मेदारी जिला कमांडेंट मनीष दुबे, सचिन मौर्य व ज्योति मौर्य की होगी।