Edited By Anil Kapoor,Updated: 26 May, 2023 10:16 AM

Allahabad High Court News: उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सपा नेता असीम रजा की याचिका पर रामपुर से भाजपा विधायक आकाश सक्सेना को नोटिस जारी किया है। जस्टिस संजय कुमार सिंह की बेंच ने मामले की अगली सुनवाई अगस्त के पहले हफ्ते में....
Allahabad High Court News: उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सपा नेता असीम रजा की याचिका पर रामपुर से भाजपा विधायक आकाश सक्सेना को नोटिस जारी किया है। जस्टिस संजय कुमार सिंह की बेंच ने मामले की अगली सुनवाई अगस्त के पहले हफ्ते में तय की है। रजा ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि भाजपा नेता सक्सेना ने चुनाव जीतने के लिए भ्रष्ट आचरण किया। याचिकाकर्ता ने कहा कि सक्सेना और स्थानीय पुलिस ने कई मतदाताओं को अपने घरों से बाहर आने और वोट डालने की अनुमति नहीं दी।
असीम रजा ने अदालत से विधायक के रूप में सक्सेना के चुनाव को अमान्य घोषित करने का किया अनुरोध
मिली जानकारी के मुताबिक, रजा ने दावा किया है कि ये मतदाता मोटे तौर पर उनके समर्थक थे और उन्हें वोट देने के लिए बाध्य थे। लेकिन भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दिया। जिसकी वजह से बड़ी संख्या में एक वर्ग विशेष के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सके। इसके अलावा पुलिस ने भी लाल पर्ची का डर दिखाकर वोटरों को वोट नहीं देने दिया। इस आधार पर रजा ने अदालत से विधायक के रूप में सक्सेना के चुनाव को अमान्य घोषित करने का अनुरोध किया है।

आजम खान को अभद्र भाषा के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद खाली हो गई थी रामपुर विधानसभा सीट
गौरतलब है कि आजम खान को अभद्र भाषा के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अयोग्य ठहराए जाने के बाद रामपुर विधानसभा सीट खाली हो गई थी। इस सीट से सपा प्रत्याशी असीम रजा चुनाव में भाजपा के आकाश सक्सेना से हार गए थे। वहीं बीते 4 दशक में ज्यादातर रामपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के परिवार का कब्जा रहा।