Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 11 Dec, 2021 02:18 PM

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के कार्यक्रम में बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह पहुंचे, जहां वो विपक्ष पर हमलावर होते दिखे। उन्होंने कहा कि छड़ी तो विकलांग आदमी लेता है, लगता है कि अखिलेश यादव भी राजनैतिक विकलांग हो चुके है।...
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के कार्यक्रम में बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह पहुंचे, जहां वो विपक्ष पर हमलावर होते दिखे। उन्होंने कहा कि छड़ी तो विकलांग आदमी लेता है, लगता है कि अखिलेश यादव भी राजनैतिक विकलांग हो चुके है। इसलिए छड़ी का सहयोग ले रहे हैं।
दरअसल, प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव और ओमप्रकाश राजभर दोनों एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। हाल ही, में चुनाव आयोग ने राजभर पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को चुनाव चिन्ह ‘छड़ी’ आवंटित किया है। इसी चुनाव चिन्ह को लेकर सुरेंद्र सिंह अखिलेश यादव पर तंज कसते नजर आए।