Edited By Imran,Updated: 06 Feb, 2025 12:34 PM
![akhilesh yadav furious after milkipur by election](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_26_112028518akhileshyadav-ll.jpg)
अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए कल यानि 5 फरवरी को मतदान किया गया था। मतदान के दौरान पूरे दिन आरोप-प्रत्यारोप को सिलसिला जारी रहा। सपा के द्वारा लगातार धांधली करने का आरोप लगाया गया। अब नतीजों का इंतजार है जो कि 8 फरवरी का आएगा।
लखनऊ: अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए कल यानि 5 फरवरी को मतदान किया गया था। मतदान के दौरान पूरे दिन आरोप-प्रत्यारोप को सिलसिला जारी रहा। सपा के द्वारा लगातार धांधली करने का आरोप लगाया गया। अब नतीजों का इंतजार है जो कि 8 फरवरी का आएगा।
इससे पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भारत निर्वाचन आयोग को लेकर विवादित टिप्पणी की है। अखिलेश यादव ने कहा है कि 'यह भाजपा का चुनाव लड़ने का तरीका है। चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा हमें भेंट करना पड़ेगा.'
'भाजपा ने लोकतंत्र का गला घोंटा है'
अखिलेश यादव के बाद मिल्कीपुर मतदान को लेकर नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मिल्कीपुर में भाजपा ने लोकतंत्र का गला घोंटा है। जिस तरह से सरकारी मशीनरी सत्ता के आगे झुक गई है, वोटों को प्रभावित करने, मतदान में देरी करने, लोगों को धमकाने, वोट न डालने देने का पाप, जो उत्तर प्रदेश सरकार ने किया है, वह अपराध है।
सत्ता में रहकर उन्हें लगता है कि वे कभी नहीं जाएंगे लेकिन जिस तरह से वे लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं, आने वाले समय में जनता उन्हें जवाब देगी। इतना सब होने के बाद भी मिल्कीपुर में हो सकता है कि नतीजे भाजपा को सबक सिखा दें।