सपा सरकार में हुए घोटालों पर कुछ बोलते अखिलेश तो अच्छा होता: योगी बोले- समग्र विकास के लिए विजन डॉक्यूमेंट का कार्य करेगा बजट

Edited By Mamta Yadav,Updated: 27 May, 2022 03:59 PM

akhilesh would have said something on the scam in the sp government yogi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) समेत पिछली गैर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकारों पर उत्तर प्रदेश को बदहाल स्थिति में पहुंचाने का आरोप लगाते हुये शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार पारदर्शिता के साथ राज्य को एक ट्रिलियन डालर की...

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) समेत पिछली गैर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकारों पर उत्तर प्रदेश को बदहाल स्थिति में पहुंचाने का आरोप लगाते हुये शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार पारदर्शिता के साथ राज्य को एक ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को हासिल करने के लिये कटिबद्ध है।       

योगी ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि गुरूवार को पेश किया गया बजट प्रदेश के अगले पांच वर्ष के लिए सर्वसमावेशी एवं समग्र विकास के लिए एक ‘विजन डॉक्यूमेंट' का कार्य करेगा। राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान योगी ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुये कहा ‘‘नेता प्रतिपक्ष की कुछ बातों पर मुझे आश्चर्य हो रहा था। एक होता है व्यक्ति चुनावी सभाओं में बोलता है। मीठी-मीठी बातें करता है। लेकिन सदन में अगर जमीनी धरातल की बात होती तो बेहतर होता। उन्होंने कहा ‘‘ नजर नहीं है, नजारों की बात करते हैं। जमीं पर सितारों की बात करते हैं। वो हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले, भरी सभा में सुधारों की बात करते हैं। अभिमान तब होता है जब आपको लगता है कि आपने कुछ किया है। और सम्मान तब होता है जब लोग कहें कि आपने कुछ किया है। ''       

उन्होंने कहा ‘‘ हमें अपने कार्यों से जनता जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त होता है। जनादेश भाजपा नेतृत्व के कार्यों के प्रति एक आशीर्वाद है। हम ढिंढोरा पीट कर नहीं कहते कि हमने एक्सप्रेस वे बना दिया, एयर कनेक्टिविटी दे दी। जनता ने तमाम अफवाहों को दरकिनार कर 37 वर्षों के बाद किसी सरकार को फिर से सत्तासीन किया है और सरकार धमाकेदार ढंग से अपना काम कर रही है। इतनी बड़ी आबादी के राज्य में हर सरकार ने कुछ न कुछ प्रयास जरूर किया होगा। लेकिन आखिर हम क्यों जनता की अकांक्षाओं का प्रतीक नहीं बन पा रहे थे। हम जीते तो ठीक, बीजेपी जीते तो ईवीएम की गड़बड़ी..यह कहना जनता का अपमान करना है।''       

योगी ने कहा ‘‘ नेता प्रतिपक्ष ने अच्छा भाषण दिया, पर अपनी सरकार के बारे में कुछ बता दिया होता तो अच्छा होता। लोक सेवा आयोग भर्ती घोटाले की बात कर लेते, सहकारिता भर्ती, जल निगम भर्ती घोटाले की चर्चा कर लेते, गोमती रिवर फ्रंट घोटाले की चर्चा कर लेते। खनन घोटाले की बात कर लेते जिसके मंत्री आज भी जेल में हैं। खाद्यान्न घोटाले की बात कर लेते... अच्छा होता लेकिन मीठा मीठा गप और कड़वा कड़वा थू...यह तो बड़ी विचित्र बात है। ''        

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2019 के प्रयागराज कुंभ ने देश-दुनिया में एक छाप छोड़ी है और 2025 के लिए सरकार अभी से तैयारी कर रही है। बजट में भी इसकी अलग से व्यवस्था की गई है। लोककला, लोकभाषा की विविधतापूर्ण संस्कृति के संरक्षण के उद्देश्य से अवधी, बुन्देली, ब्रजभाषा, भोजपुरी जैसी भाषाओं के उत्थान के लिए एकेडमी की स्थापना की जा रही है। वाराणसी में फुट स्ट्रीट,रोपवे व मेट्रो के निर्माण का प्रावधान और बजट रखा गया। पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की स्मृति में एक नई योजना शुरू की गई। महाविद्यालय में स्माटर् क्लासेज की व्यवस्था के लिए बजट में प्रावधान है। ग्रामीण क्षेत्रो में मिनी स्टेडियम के लिए बजट में स्थान है।       

उन्होंने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के साथ शहरी क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए बजट में स्थान दिया है। लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार देने के लिए भी बजट में स्थान है,युवाओं को स्वयं का स्टाटर्अप शुरू करने के लिए बजट में प्रावधान है। इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए एक्सप्रेस वे पर औद्योगिक गलियारों के विकास के लिए बजट का प्रावधान रखा गया। बुंदेलखंड में जनरल विपिन रावत डिफेंस कॉरिडोर की व्यवस्था की गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!