अखिलेश का भाजपा पर तंज, शिक्षा के प्राइवेटाइजेशन से युवा निराश

Edited By Ramkesh,Updated: 19 Jan, 2021 02:37 PM

akhilesh taunts bjp youth frustrated with privatization of education

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक फिर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर करते हुए कहा, भाजपा ने युवाओं को निराश करने का काम किया है।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक फिर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर करते हुए कहा, भाजपा ने युवाओं को निराश करने का काम किया है। यदि देश का युवा निराश हो जाएगा तो देश कैसे आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा, युवाओं का विश्वास समाजवादी पार्टी की तरफ बढ़ है। सभी पार्टी ज्वाइन कर रहे है। उन्होंने पार्टी ज्वाइन करने वालों का धन्यवाद दिया। यादव ने कहा कि शिक्षा, रेलवे सब कुछ का प्राइवेटाइजेशन हो रहा है। ऐसे में गरीबों के हाथ से शिक्षा जा रही है। पढ़े लिखे लोगों के सामने रोजगार की समस्या पैदा हो रही है। परंतु सरकार अपने युवाओं की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा,समाजवादी पार्टी युवाओं, बेरोगारों को रोजगार देने के लिए कटिबध्य है। सपा की सरकार बनते ही युवाओं के रोजगार के द्वार खुल जाएगे।

बता दें कि विवेकानंद जयंती के बाद से समाजवादी पार्टी गांव में जगह-जगह बैठकर युवा घेरा बनाने का काम कर रही है। लोगों को पार्टी की सदस्यता भी दिला रही है। आने वाले विधान सभा चुना में पार्टी किसी तरह से चूक नहीं करना चाहती है। पार्टी युवाओं को अपनी तरफ युवाओं को लुभाने में लगी है फिलहाल अब तो आने वाला समय ही बताएगा की युवा किस तरफ जाता है। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!