अखिलेश ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा-  जिनका मन ‘विद्वेष’ से भरा है, वो ‘देश’ क्या चलाएंगे...

Edited By Ramkesh,Updated: 19 Dec, 2024 02:39 PM

akhilesh targeted bjp said how will those whose hearts are filled

उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र के भारी हंगामे के साथ अनिश्चित काल काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। डॉक्टर आंबेडकर पर अमित शाह द्वारा की टिप्पणी को लेकर राजनीति भी गरमा गई। समूचा विपक्ष अमित शाह से माफी मांग की बात कर रहा है। इसे लेकर उत्तर...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र के भारी हंगामे के साथ अनिश्चित काल काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। डॉक्टर आंबेडकर पर अमित शाह द्वारा की टिप्पणी को लेकर राजनीति भी गरमा गई। समूचा विपक्ष अमित शाह से माफी मांग की बात कर रहा है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर लिखा, जिनका मन ‘विद्वेष’ से भरा है, वो ‘देश’ क्या चलाएंगे। आज जो हुआ वो सिर्फ़ बाबासाहेब का ही नहीं, उनके दिये संविधान का भी अपमान है। ये भाजपा की नकारात्मक मानसिकता का एक और चरम बिंदु है।

देश ने आज जान लिया है कि भाजपाइयों के मन में बाबासाहेब को लेकर कितनी कटुता भरी है। भाजपाई बाबासाहेब के बनाए संविधान को अपना सबसे बड़ा विरोधी मानते हैं क्योंकि उनको लगता है कि वो जिस प्रकार ग़रीब, वंचित, दमित का शोषण करके, उनके ऊपर अपना प्रभुत्व कायम करना चाहते हैं, उनकी इस बद मंशा के आगे संविधान ढाल बनकर खड़ा है। गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संसद में दलितों के मसीहा डॉ. अंबेडकर पर अपमार्जक टिप्पणी करने के आरोप में पूरा विपक्ष माफ़ी मांगने की बात कर रहा है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!