अखिलेश बोले- फेक एनकाउंटर में नंबर वन बन चुका UP, अधिकारी सरकार के दबाव में कर रहे ये घटनाएं

Edited By Pooja Gill,Updated: 14 Apr, 2023 11:56 AM

akhilesh said up has become number

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इंदौर पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पर सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। अखिलेश यादव ने इंदौर पहुंचते ही भारतीय जनता पार्टी पर निशाना...

लखनऊः उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इंदौर पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पर सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। अखिलेश यादव ने इंदौर पहुंचते ही भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधना शुरू किया और कहा की इंदौर आकर बस इतना कहना चाहते हैं कि, देश में अब बदलाव हो। आगामी चुनावों में सपा की स्थिति पर उन्होंने कहा कि, सवाल अभी सीटों का नहीं है सवाल संविधान बचाने का है।

PunjabKesari

अखिलेश ने कहा कि, जब तक भारतीय जनता पार्टी सत्ता में रहेगी, संविधान की अवहेलना होती रहेगी और बाबा साहेब के दिए हुए अधिकार को खतरा रहेगा आने वाले समय में सपा की सीटें बढ़ेगी। गौरतलब है कि अखिलेश यादव 13 अप्रैल को अपने दो दिवसीय पर इंदौर पहुंचें है। जहां पर एयरपोर्ट पर सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। वही, कांग्रेस के तमाम नेता-विधायक अखिलेश का स्वागत करते नजर आए। बाणगंगा में पूर्व पार्षद मूलचंद (बंते) यादव के घर पर अखिलेश ने चुनिंदा लोगों के साथ खाना खाया। समाजवादी नेता के लिए चांदी की थाली में दाल-बाटी, लड्डू परोसे गए। अखिलेश के भोज और यात्रा से नई राजनीतिक खिचड़ी की महक फैल रही है।

PunjabKesari

वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज यानी शुक्रवार को बोरावा गांव पहुंचे। जहां उन्होंने स्वर्गीय सुभाष यादव की मूर्ति का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, उनके परिवार से हमारा खास संबंध है। अखिलेश सुभाष यादव के दोनों बेटे अरुण यादव और सचिन यादव मध्य से मुलाकात करेंगे। दरअसल, यह दोनों नेता प्रदेश में कांग्रेस के बड़े चेहरे माने जाते हैं। ऐसे में अखिलेश यादव की दोनों नेताओं से मुलाकात कई चर्चाओं को जन्म भी देती है। इसके बाद अखिलेश यादव बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर महू जाएंगे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

PunjabKesari

मीडिया से चर्चा करते हुए अखिलेश ने असद के एनकाउंटर पर कहा कि, उत्तर प्रदेश फेक एनकाउंटर में नंबर वन बन चुका है। इसके पहले भी यूपी में से एक गाड़ी गई थी और पलट गई। यूपी की जनता ने तब भी सवाल उठाए थे, एक यादव नौजवान का भी एनकाउंटर हुआ वो भी फेक एनकाउंटर था। आज उत्तर प्रदेश में अधिकारी अपनी कुर्सी बचाने के लिए सरकार के दबाव में यह घटनाएं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कानून अपनी जगह है, कानून के हिसाब से काम होना चाहिए, ऐसे में तो कोर्ट बंद हो जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!