Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 27 Feb, 2023 12:24 PM

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आने वाले चुनाव के चलते सरकार ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है। वहीं अदाणी को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाए है। साथ ही...
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सदन की कार्रवाई में शामिल होने से पहले एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आने वाले चुनाव के चलते सरकार ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है। अदाणी को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए। उत्तर प्रदेश बड़ा प्रदेश है इसलिए यहां साजिश बड़े स्तर पर की जा रही है। मैंने टॉप 10 माफियाओं की सूची मांगी है। योगी सूची तो दें। महंगाई और रोजगार के मुद्दे पर भी यूपी की भाजपा सरकार पर कई आरोप लगाए है।