अखिलेश बोले- उपचुनाव में सत्ता का दुरुपयोग करने के बाद भी हार रही भाजपा, मैनपुरी में उधार का प्रत्याशी लड़ा रही है BJP

Edited By Harman Kaur,Updated: 05 Dec, 2022 04:26 PM

akhilesh said  bjp is losing even after misusing power in the by elections

उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा और रामपुर एवं खतौली विधानसभा के उपचुनाव में सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सत्ता का जितना भी दुरुपयोग कर ले मगर सपा की जीत को नहीं रोक...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा और रामपुर एवं खतौली विधानसभा के उपचुनाव में सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सत्ता का जितना भी दुरुपयोग कर ले मगर सपा की जीत को नहीं रोक सकती। यादव ने कहा कि मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में प्रशासन का रवैया निष्पक्ष नहीं है। सपा के लोगों को वोट डालने से रोका जा रहा है। बाहर से आई फोर्स को उन गांवों में भेजा जा रहा है, जहां समाजवादी पार्टी के वोटर अधिक हैं। सपा समर्थको की शिकायत भी अधिकारी दर्ज नहीं कर रहे हैं और न ही उनका कॉल रिसीव किया जा रहा है।

अखिलेश यादव ने मतदाताओं से अपील की कि वे बगैर डर के सपा की प्रत्याशी डिम्पल यादव के पक्ष में मतदान करें। मैनपुरी नेता जी का रहा है और रहेगा। भाजपा उम्मीदवार रघुराज शाक्य पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के पास तो प्रत्याशी भी नहीं था। मैनपुरी में जो प्रत्याशी लड़ाया जा रहा है, वह उधार का प्रत्याशी है। इस बीच दोपहर एक बजे तक मैनपुरी में 31.64 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे वहीं खतौली विधानसभा में 32.20 प्रतिशत और रामपुर सीट पर 19.01 फीसदी मतदान हो चुका था। उपचुनाव शांति के साथ जारी है। एक-दो स्थानों पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिलने पर दूसरी ईवीएम लगाई गई।

'आज का मतदान नेता जी को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगा'
सुबह ठंड और कोहरे के बीच मतदान की शुरुआत फीके अंदाज में हुई थी मगर धूप की तपिश के साथ मतदान केन्द्रों पर भी वोटरों की तादाद बढ़ी है और लोग घर से निकल कर मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। रामपुर में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और पत्नी सीमा नकवी ने सुबह अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं सैफई में सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने सैफई में मतदान किया। इससे पहले अखिलेश यादव ने आज सुबह ट्वीट कर कहा ‘‘आज का मतदान नेता जी (मुलायम) को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगा।'' 

'तीनों सीटों पर भाजपा की बेईमानी के बाद भी सपा आगे है '- अखिलेश
सपा कार्यालय द्वारा जारी ट्वीट में दावा किया गया कि मैनपुरी, खतौली और रामपुर में भाजपा और प्रशासन की मिलीभगत और बेईमानी के बावजूद हर क्षेत्र में सपा आगे है। सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें और भाजपा का सफाया करें ।'' गौरतलब है कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण मैनपुरी संसदीय सीट पर उपचुनाव हो रहा है। सपा के प्रभुत्व वाली इस सीट पर श्री मुलायम सिंह यादव की बहू और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव का मुकाबला भाजपा के रघुराज शाक्य से है वहीं सपा के कद्दावर नेता आजम खां को तीन साल की सजा के कारण रिक्त रामपुर सीट पर भाजपा के आकाश सक्सेना और सपा के असीम रजा के बीच मुकाबला हो रहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!