Edited By Imran,Updated: 05 Feb, 2025 01:59 PM
मिल्कीपुर विधानसभा में उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान में सपा की तरफ से लगातार आरोप लगाया जा रहा है। सपा मुखिया अखिलेश यादव लगातार एक्स पर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं।
Milkipur: मिल्कीपुर विधानसभा में उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान में सपा की तरफ से लगातार आरोप लगाया जा रहा है। सपा मुखिया अखिलेश यादव लगातार एक्स पर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं। इसी क्रम में अखिलेश यादव ने अलग-अलग न्यूज चैनलों और स्वंतत्र यूट्यूबर्स के कुछ वीडियो क्लिप भी शेयर किए हैं। जिसमें लिखा है कि 'मिल्कीपुर उपचुनाव में राय पट्टी अमानीगंज में फ़र्ज़ी वोट डालने की बात अपने मुँह से कहनेवाले ने साफ़ कर दिया है कि भाजपा सरकार में अधिकारी किस तरह से धांधली में लिप्त है। निर्वाचन आयोग को और कोई सबूत चाहिए क्या?'
हालांकि अखिलेश यादव के इस एक्स पोस्ट में मौजूद तमाम वीडियो के दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं जा सकती है. प्रशासन ने अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
उधर, सांसद अवधेश प्रसाद ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने प्रशासन पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि "SDM खुद 20 मिनट तक वोट डालता रहा, और पूरा मिल्कीपुर लूटा जा रहा है"
प्रशासन पर धांधली का आरोप
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रशासन पर धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि पीठासीन अधिकारी भाजपा के पक्ष में मतदान कर रहे हैं। हमारे लोगों को वोट डालने नहीं दिया जा रह है। हमारे एजेंटों को मार के भगाया जा रहा है।
बीजेपी का झंडा लिए लोग कर रहे चुनाव प्रभावित'
सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी ने एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि मिल्कीपुर विधानसभा के नउवाढांक (गोठवारा) में बूथ पर भाजपा का झंडा लगाकर बैठे हैं लोग, चुनाव प्रभावित कर रहे हैं. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।
'सिपाही अराजक तत्व समाजवादी पार्टी का बस्ता नहीं लगने दे रहा'
सपा ने सोशल मीडिया के जरिए दावा करते हुए लिखा, 'मिल्कीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 93, 94, 95 पर दीपक सिपाही नामक सत्ता संरक्षित अराजक तत्व समाजवादी पार्टी का बस्ता नहीं लगने दे रहा, मतदाताओं को धमका रहा। संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।'