वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग के बाद हुई अकासा एयरलाइंस फ्लाइट की जांच, सोशल मीडिया पर मिली थी बम की धमकी

Edited By Anil Kapoor,Updated: 30 Sep, 2023 09:53 AM

akasa flight makes emergency landing in varanasi due to bomb threat

Varanasi News: सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के माध्यम से मुंबई से वाराणसी जाने वाली आकाश एयरलाइंस की उड़ान को बम की धमकी मिलने के बाद वाराणसी हवाई अड्डे पर तनाव पैदा हो गया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने विमान के कैप्टन को बम की धमकी के बारे में सूचित किया...

Varanasi News: सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के माध्यम से मुंबई से वाराणसी जाने वाली आकाश एयरलाइंस की उड़ान को बम की धमकी मिलने के बाद वाराणसी हवाई अड्डे पर तनाव पैदा हो गया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने विमान के कैप्टन को बम की धमकी के बारे में सूचित किया जिसके बाद सभी संभावित आपातकालीन प्रक्रियाओं का पालन किया गया और विमान को वाराणसी में उतारा गया।

सीआईएसएफ जवानों ने करीब 1 घंटे तक विमान की ली गहन तलाशी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, विमान एक अलग रनवे पर उतरा और यात्रियों को तुरंत उतार दिया गया। सीआईएसएफ जवानों ने करीब एक घंटे तक विमान की गहन तलाशी ली। चेकिंग के दौरान कुछ नहीं मिला। वाराणसी हवाईअड्डे के निदेशक पुनीत गुप्ता ने कहा, ''सब कुछ सामान्य है। बम की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पूरी सावधानी बरती और जांच की तो सब कुछ सामान्य पाया गया। ये फ्लाइट वाराणसी ही आ रही थी और इसे यहीं उतरना था। हां एहतियात के तौर पर फ्लाइट को एक अलग रनवे पर उतारा गया।

ये भी पढें:-

Ghaziabad के लोनी में धमाके के साथ गिरा था 2 मंजिला मकान, हादसे में मरने वालों की संख्या हुई पांच

कानपुर रोडरेज मामले में BJP पार्षद के पति ने किया पुलिस के सामने सरेंडर, दवा व्यापारी के साथ मारपीट करने का है आरोप

ज्ञानवापी मामले पर वाराणसी जिला कोर्ट में सुनवाई आज, मंदिर-मस्जिद पक्ष फिर करेंगे जिरह

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!