mahakumb

रामपुर कोर्ट पहुंचे अदीब आज़म खान मीडियाकर्मियों से हुए नाराज, कहा- बार बार एक ही सवाल क्यों ?

Edited By Mamta Yadav,Updated: 12 Mar, 2025 07:27 AM

adeeb azam khan reached rampur court and got angry with the media persons

प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आज़म खान के परिवार पर 100 से अधिक मुकदमे दर्ज हुए, इन मुकदमों की सुनवाई अदालतों में लंबित है जिसके लिए अक्सर ही उनके परिवार के सदस्यों को अदालतों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। अदालत...

Rampur News, (रवि शंकर): प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आज़म खान के परिवार पर 100 से अधिक मुकदमे दर्ज हुए, इन मुकदमों की सुनवाई अदालतों में लंबित है जिसके लिए अक्सर ही उनके परिवार के सदस्यों को अदालतों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। अदालत आने पर मीडिया कर्मियों के सवालों से किनारा करते हुए नजर आते हैं जबकि मीडिया कर्मी बार-बार सवाल दोहराते नहीं थकते। इसी क्रम में सुनवाई के लिए रामपुर जिला अदालत पहुंचे आजम खान के बड़े बेटे आदिब आजम खान मीडिया कर्मियों के ऐसे ही सवालों से नाराज हो गए और कहने लगे बार-बार वही सवाल दोहराने की क्या ज़रूरत हैं ?

बता दें कि कोर्ट से बाहर निकली आजम खान की पत्नी एवं पूर्व सांसद तंजीन फातिमा से पूछा गया सवाल कि आज आप कोर्ट आई हैं क्या मामला था... इस पर फातिमा ने कहा मामले सब आपको पहले से खुद पता है। आज कोर्ट में क्या हुआ… इस पर फातिमा ने कहा कि कुछ भी नहीं। किसी और सवाल का जवाब दिए बगैर आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा गाड़ी में बैठकर रवाना हो गई।

वहीं कोर्ट से बाहर निकले आजम खान के बड़े बेटे अदीब आजम से पूछा गया सवाल आज आप अदालत आए हैं? इस पर अदीब आज़म ने कहा कि एक ही सवाल रोज-रोज अच्छा नहीं है।

आजम खान से मुलाकात हुई? इस पर अजीब आज़म ने कहा कि फिर बताऊंगा एक ही सवाल रोज-रोज वही है। यह पूछे जाने पर की कुछ उम्मीद है? इस पर अजीब आज़म ने कहा कि हां क्यों नहीं अल्लाह से उम्मीद है।

आज कोर्ट में क्या हुआ? इस पर अजीब आज़म ने कहा कि पूछ लीजिएगा हमारे एडवोकेट से। वकीलों की हड़ताल चल रही है आप कोर्ट आ रहे हैं? इस पर अजीब आज़म ने कहा यह सब फिर बताऊंगा?

इस विषय पर आजम खान पक्ष के अधिवक्ता विनोद शर्मा ने बताया कि यह जो सरेंडर करा था उसी का आज अंतरिम बेल आगे बढ़ा दी है अब इसमें 20 तारीख लगा दी गई है। कोर्ट में क्या हुआ? इस पर विनोद शर्मा ने बताया ने वकील स्ट्राइक पर हैं तो इसलिए आज तक कि उनकी अंतरिम बेल थी आज उन्होंने अदालत के अंदर सरेंडर कर उस अंतरिम बेल को एक्सटेंड कर दिया और 20 तारीख लगा दी गई है। कौन-कौन पेश हुआ था? इस पर विनोद शर्मा ने बताया कि व्यक्तिगत रूप से जितने भी मुलजिम थे वह सभी व्यक्तिगत तौर पर पेश हुए थे। यह पूछे जाने पर की आज किस मामले में कोर्ट में पेश हुए थे? इस पर शर्मा ने बताया कि यह 126 क्राइम नंबर में जिसमें अंतरिम बैल पर थे उसमें आज प्रस्तुत हुए थे।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!