Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 27 May, 2021 10:54 AM

फिल्म जगत के फेमस अभिनेता रणदीप हुड्डा की इन दिनों जमकर आलोचना हो रही है। दरअसल उनकी आलोचना सोशल मीडिया पर नौ वर्ष पुराने एक वीडियो के लिए हो रही
नयी दिल्ली/लखनऊः फिल्म जगत के फेमस अभिनेता रणदीप हुड्डा की इन दिनों जमकर आलोचना हो रही है। दरअसल उनकी आलोचना सोशल मीडिया पर नौ वर्ष पुराने एक वीडियो के लिए हो रही है। जिसमें वह बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां करते नजर आ रहे हैं। एक मीडिया घराने द्वारा 2012 में आयोजित एक कार्यक्रम का यह 43 सेकेंड का वीडियो है जिसे ट्विटर पर एक व्यक्ति ने साझा किया। इस वीडियो में हुड्डा ने एक चुटकुला सुनाया जिसे जातिवादी एवं कामुक बताया जा रहा है और वह दर्शकों के बीच अकेले हंस रहे हैं।
बता दें कि नौ वर्ष बाद सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना हो रही है कि ‘‘राधे'' के अभिनेता ने एक शक्तिशाली महिला नेता और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पणियां की हैं। वीडियो साझा करने वाले व्यक्ति ने कहा, ‘‘क्या इससे यह पता नहीं चलता है कि यह समाज कितना जातिवादी एवं लैंगिकवादी है खासकर एक दलित महिला के खिलाफ।'' माकपा पोलितब्यूरो की नेता कविता कृष्णन ने भी वीडियो पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि हुड्डा की टिप्पणी ‘‘जातिवादी, नारी विरोधी'' है। एक अन्य यूजर ने कहा कि वह इस क्लीप को देखकर ‘‘हैरान'' हैं।