Edited By Anil Kapoor,Updated: 06 Mar, 2023 12:50 PM
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने आज सुबह दूसरा एनकाउंटर किया। मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने एनकाउंटर में उमेश पाल को पहली गोली मारने वाला विजय कुमार उर्फ उस्मान चौधरी को मार....
प्रयागराज(सैय्यद रज़ा): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) जिले में 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder Case) में पुलिस (Police) ने आज सुबह दूसरा एनकाउंटर (Encounter) किया। मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने एनकाउंटर में उमेश पाल (Umesh Pal) को पहली गोली मारने वाला विजय कुमार (Vijay Kumar) उर्फ उस्मान (Usman) चौधरी को मार गिराया है। आपको बता दें कि इससे पहले इस हत्याकांड में एक और एनकाउंटर हुआ था। उस दौरान पुलिस ने माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmad) के करीबी अरबाज को ढेर कर दिया था।
राजू पाल की हत्या के अहम गवाह उमेश पाल पर उस्मान ने चलाई थी पहली गोली
उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी विजय उर्फ उस्मान प्रयागराज पुलिस के साथ मुठभेड़ में सोमवार तड़के मारा गया। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या के अहम गवाह उमेश पाल पर 24 फरवरी को पहली गोली उस्मान ने चलाई थी। धूमनगंज थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्य ने उस्मान के मुठभेड़ में मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि तड़के करीब पांच-साढ़े पांच बजे कौंधियारा थाना क्षेत्र में विजय उर्फ उस्मान पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। उन्होंने बताया कि उस्मान उमेश पाल और अन्य दो पुलिसकर्मियों को गोली मारने की घटना में शामिल था और उमेश पर पहली गोली उस्मान ने ही चलाई थी। इससे पूर्व, 27 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी अरबाज धूमनगंज थाना क्षेत्र में नेहरू पार्क के जंगल में पुलिस के साथ एक मुठभेड़ में मारा गया था। इस मुठभेड़ में धूमनगंज थाना प्रभारी राजेश मौर्य घायल हो गए थे।

24 फरवरी को धूमनगंज थाना क्षेत्र में उमेश पाल और उनके 2 सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर कर दी गई थी हत्या
उल्लेखनीय है कि 24 फरवरी को धूमनगंज थाना क्षेत्र में उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह पूरी घटना आसपास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी जिसकी मदद से ज्यादातर शूटर की पहचान हो गई है। उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने घटना के अगले दिन धूमनगंज थाने में पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक के दो बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम एवं नौ अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।