mahakumb

रामपुर कोर्ट में पेश हुए अब्दुल्ला आजम: 35 मामलों में लगाई हाजिरी, दो दिन पहले जेल से हुए हैं रिहा

Edited By Mamta Yadav,Updated: 28 Feb, 2025 03:30 AM

abdullah azam appeared in rampur court attended 35 cases

जमानत होने के बाद अब्दुल्लाह आजम खान भले ही जेल से रिहा हो गए हैं लेकिन उन पर चल रहे 45 मुकदमे अदालतों में विचाराधीन है जिसके चलते उन्हें अदालत में हाजिरी लगाना पड़ती रहेगी। इसी क्रम में अब्दुलला आजम खान रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में हाजिर हुए जबकि...

Rampur News: जमानत होने के बाद अब्दुल्लाह आजम खान भले ही जेल से रिहा हो गए हैं लेकिन उन पर चल रहे 45 मुकदमे अदालतों में विचाराधीन है जिसके चलते उन्हें अदालत में हाजिरी लगाना पड़ती रहेगी। इसी क्रम में अब्दुलला आजम खान रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में हाजिर हुए जबकि सीतापुर जेल में बंद उनके पिता मोहम्मद आजम खान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा अदालत में पेश हुए। अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते न्यायालय की कार्रवाई नहीं हो सकी, अब्दुल्लाह आजम खान हजारी लगाकर चले गए। फिलहाल सभी मामलों में उनको अलग-अलग तारीख मिल गई है। सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम दो दिन पहले 42 मामलों में जमानत मिलने के बाद हरदोई जेल से रिहा हुए थे।

बता दें कि अब्दुल्लाह आजम के अधिवक्ता जुबेर अहमद खान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अब्दुल्लाह आजम खान के खिलाफ 45 मैटर्स थे उसमें से तकरीबन 30-35 मैटर्स आज लगे हुए थे। चुकी बार की स्ट्राइक थी इसलिए आज उनकी अपीरियंस मार्क हुई हैं, व्यक्ति का तौर पर न्यायालय में उपस्थित हुए और उनकी अपीरियंस मार्क हो गई।

यह पूछे जाने पर की आज कौन-कौन आया था? इस पर जुबेर अहमद खान ने बताया कि अब्दुल्लाह आजम खान आए थे और आजम खान साहब वीसी के थ्रू अपीयर होते हैं क्योंकि वह सीतापुर जेल में है और अब्दुल्लाह आजम खान साहब की बेल हो चुकी है वह व्यक्तिगत तौर पर न्यायालय में हाजिर हुए थे। यह पूछे जाने पर की अगली तारीख कब लगी है? इस पर खान ने बताया कि इसमें डेट अभी मिली नहीं है चुकी आज बार की स्ट्राइक है तो शाम को पता चल पाएगा, मैटर्स काफी है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!