Edited By Mamta Yadav,Updated: 19 May, 2023 11:38 PM
ये तस्वीर भदोही जिले की है.. यहां एक 60 साल के बुजुर्ग आशिक को इश्क का ऐसा बुखार चढ़ा कि उसने अपने बेटे-बहू और पोता-पोती से बागवत कर दोबारा शादी रचा ली... बुजुर्ग ने अपने परिवार से बगावत करते हुए 28 साल की विवाहिता से मंदिर में शादी रचा ली...जिसके...
ये तस्वीर भदोही जिले की है.. यहां एक 60 साल के बुजुर्ग आशिक को इश्क का ऐसा बुखार चढ़ा कि उसने अपने बेटे-बहू और पोता-पोती से बागवत कर दोबारा शादी रचा ली... बुजुर्ग ने अपने परिवार से बगावत करते हुए 28 साल की विवाहिता से मंदिर में शादी रचा ली...जिसके बाद मामला पुलिस थाने में जा पहुंचा...
दूल्हा बिरहा गायक है...जिसके बेटे-बहू और पोता-पोती हैं...तो वहीं दुल्हन खुद दो बच्चों की मां है...पुलिस के मुताबिक गोपीगंज कोतवाली इलाके के बिहरोजपुर निवासी 60 वर्षीय बिरहा गायक सुदई राम यादव का प्रेम संबंध अपनी उम्र से आधे से भी कम उम्र की मझगवां निविहा की रहने वाली 28 साल की विवाहिता अशर्फी देवी से काफी दिनों से चल रहा था...इसी बीच मौका पाकर बिरहा गायक सुदई राम यादव और विवाहिता अशर्फी देवी घर से फरार हो गए...जिसके बाद अशर्फी देवी के पति कृष्ण मूरत ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई...जिसके बाद कोईरौना पुलिस ने अशर्फी देवी को उसके 60 वर्षीय प्रेमी के साथ बरामद कर लिया...थाने पहुंचने के बाद अशर्फी देवी बिरहा गायक सुदई राम यादव के साथ रहने पर अड़ी रही....
आपको बता दें कि अशर्फी देवी की शादी साल 2008 में कृष्ण मूरत यादव के साथ हुई थी...महिला के दो बच्चे भी हैं...महिला का पति कृष्ण मूरत तमिलनाडु में नौकरी करता था...इसी दौरान उसकी पत्नी का बिरहा गायक सुदई राम यादव से प्रेम संबंध चलने लगा...जिसके बाद दोनों अपने अपने परिवारों से बगावत करते हुए थाने के मंदिर में शादी रचा ली…इस दौरान अशर्फी देवी और सुदई राम दोनों का परिवार थाने में मौजूद रहा।