Edited By Imran,Updated: 08 Feb, 2025 11:24 AM

यूपी के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। पहले पोस्टल बैलट, दिव्यांग मतदाता और 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की मतगणना हुई। पोस्टल बैलेट में भारतीय जनता पार्टी 18754 वोटों से आगे चल रही है।
Milkipur by Election result: यूपी के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। पहले पोस्टल बैलट, दिव्यांग मतदाता और 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की मतगणना हुई। 9 राउंड की गिनती के बाद भारतीय जनता पार्टी 25527 वोटों से आगे चल रही है।
अयोध्या में मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच राजकीय इंटर कॉलेज के बरामदे में मतगणना हो रही है। मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई है। 30 राउंड में मतगणना पूरी होगी। मतगणना के लिए 76 कर्मचारी की 19 पार्टी लगाई गई हैं। वहीं, मतगणना से पहले भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने पहले घर में पूजा अर्जना की फिर मां कामाख्या देवी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की है ।
उपचुनाव की जरूरत क्यों पड़ी?
सपा नेता अवधेश प्रसाद के 2024 में फैजाबाद लोकसभा सीट जीतने के बाद मिल्कीपुर विधानसभा सीट खाली हो गई। इस कारण यहां उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी। अब सपा इस सीट को बनाए रखने की कोशिश कर रही है, जबकि भाजपा इसे फैजाबाद में अपनी हार का बदला लेने का मौका मान रही है। दरअसल, 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर सीट भाजपा के हाथ से निकल गई थी, और इस सीट पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था।