Edited By Pooja Gill,Updated: 21 Dec, 2024 12:01 PM
Sambhal ASI Survey: उत्तर प्रदेश के संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की चार सदस्यीय टीम का सर्वे आज यानी दूसरे दिन भी जारी है। आज ASI टीम सबसे पहले कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची। इसके बाद टीम ने मंदिर के पास स्थित कृष्ण कूप का निरीक्षण किया...
Sambhal ASI Survey: उत्तर प्रदेश के संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की चार सदस्यीय टीम का सर्वे आज यानी दूसरे दिन भी जारी है। आज ASI टीम सबसे पहले कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची। इसके बाद टीम ने मंदिर के पास स्थित कृष्ण कूप का निरीक्षण किया। कृष्ण कूप ऊंची दीवारों से घिरा हुआ है। कूप के अंदर झाड़ियां और गंदगी फैली हुई थी। इसके चलते नगर पालिका ने सफाई अभियान शुरू किया। अब कूप की सफाई हो रही है। कृष्ण कूप जामा मस्जिद से कुछ दूरी पर माैजूद है।
बता दें कि इससे पहले ASI की चार सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के संभल में हाल ही में खोजे गए श्री कार्तिक महादेव मंदिर, पांच तीर्थस्थलों और 19 कूपों का सर्वेक्षण किया। टीम ने सुबह पांच बजे से तीसरे पहर 3.20 बजे तक आठ घंटे तक 46 साल से बंद मिले खग्गू सराय के शिव मंदिर का सर्वेक्षण किया। इसके अलावे चतुर्मुख कूप, मोक्ष कूप, धर्म कूप सहित 19 कुओं और भद्रक आश्रम, स्वर्गदीप और चक्रपाणि सहित पांच तीर्थ स्थलों का भी सर्वेक्षण किया। टीम में शामिल विशेषज्ञों ने फोटोग्राफी की और अन्य साक्ष्य भी जुटाए। अब ASI की टीम इसकी रिपोर्ट तैयार करेगी।
इन कूपों और तीर्थों का किया सर्वेक्षण
1- चतुर्मुख ब्रह्म कूप, ग्राम आलम सराय
2- अमृत कूप ,कूप मंदिर, दुर्गा काॅलोनी,
3- अशोक कूप स्थित मोहल्ला हल्लू सराय
4- सप्तसागर कूप स्थित सर्थलेश्वर मंदिर, मोहल्ला कोट पूर्वी
5- बलि कूप, कूचे वाली गली
6- धर्म कूप स्थित हयातनगर
7- ऋषिकेश कूप स्थित शिव मंदिर, मोहल्ला कोट पूर्वी
8- परासर कूप स्थित कल्कि मंदिर के पास, मोहल्ला कोट पूर्वी
9- अकर्ममोचन कूप स्थित संभल कोतवाली के सामने, मोहल्ला ठेर
10- धरणि बाराह कूप स्थित जामा मस्जिद चौकी के नीचे, मोहल्ला कोट गर्वी
11- भद्रका आश्रम तीर्थ, होज भदेसरा
12- स्वर्गदीप तीर्थ/सती मठ, स्थित गांव जलालपुर मोहम्मदाबाद
13- चक्रपाणि तीर्थ, गांव जलालपुर मोहम्मदाबाद
14- प्राचीन कूप स्थित एक रात वाली मस्जिद के पास, मोहल्ला कोट गर्वी
15- प्राचीन कूप स्थित जामा मस्जिद परिसर, मोहल्ला कोट गर्वी, संभल।
16- प्राचीन कूप स्थित बाल विद्या मंदिर के सामने, मोहल्ला चमन सराय
17- प्राचीन कूप स्थित न्यारियों वाली मस्जिद, मोहल्ला खग्गू सराय
18- प्राचीन कूप स्थित गद्दियों वाला मोहल्ला, कोट पूर्वी
19- प्राचीन कूप स्थित सेठों वाली गली, मोहल्ला कोट पूर्वी
20- प्राचीन कूप स्थित एजेंटी चौराहे के पास, मोहल्ला डूंगर सराय
21- प्राचीन मंदिर व कूप स्थित मोहल्ला खग्गू सराय
22- प्राचीन तीर्थ / शमशान / मंदिर, आर्य कोल्ड स्टोर के पास, अजीजपुर असदपुर