Edited By ,Updated: 16 May, 2016 01:03 PM

देवबंद फतवों के शहर के नाम से जाना जाता है, वहां एक टीचर का अपने ही छात्र से प्यार होने का मामला सामने आया है।
सहारनपुर: देवबंद फतवों के शहर के नाम से जाना जाता है, वहां एक टीचर का अपने ही छात्र से प्यार होने का मामला सामने आया है। दोनों प्यार में अंधे होकर, गुरु-शिष्य के रिश्ते को तार-तार कर दिया। 25 साल की टीचर 17 साल के छात्र को लेकर फरार हो गई है। छात्र के परिजनों ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।
बुआ के घर जाने के बहाने घर से निकला था छात्र
मामला देवबंद के टीचर्स कॉलोनी का है। 17 साल का अनुप मुजफ्फरनगर रोड स्थित आर.के. पब्लिक स्कूल का स्टूडैंट है। परिजनों के मुताबिक अनूप बुधवार को घर से बुआ के घर अंबाला जाने की बात कहकर निकला था। देर शाम तक जब वह अंबाला नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी लेकिन कोई पता नहीं चला। इसी दौरान कॉलोनी के ही एक व्यक्ति ने अनूप को उसकी टीचर के साथ लालवाला रोड के पास देखा। परिजनों ने इसकी जानकारी कोतवाली में दी। शिकायत के आधार पर पुलिस जब टीचर के घर पहुंची, तो वह भी गायब मिली। थाना प्रभारी विजय प्रकाश सिंह ने बताया कि टीचर और स्टूडैंट दोनों गायब हैं। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोनों को जल्द ही सही-सलामत बरामद कर लिया गया है।
कैसे शुरु हुई थी लव स्टोरी
मिली जानकारी के अनुसार करीब 2 साल पहले अनूप का 11वीं क्लास में एडमिशन कराया गया था। इंटर में टीचर रीतू वर्मा का दिल अनूप पर आ गया था। वह अनूप को अपने घर पर ट्यूटशन के लिए बुलाने लगी। इसी दौरान दोनों में प्रेम संबंध बन गए। धीरे-धीरे दोनों इतने करीब हुए कि एक-दूसरे को जी-जान से प्यार करने लगे। बताया जा रहा है कि टीचर को डर था कि इंटर का पेपर खत्म होने के बाद अनूप उससे दूर चला जाएगा। टीचर की उम्र करीब 25 साल की बताई जाती है जबकि अनूप की उम्र महज 17 साल है। अनूप के परिजनों का आरोप है कि टीचर ही अनूप को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गई है।