जौनपुर जिले में कोविड-19 के 21 नए मामले, कुल संख्या 112 पहुंची

Edited By Ramkesh,Updated: 23 May, 2020 04:38 PM

21 new cases of kovid 19 in jaunpur district total reached 112

जिले में शनिवार को कोविड-19 के 21 नए मामले आने के साथ ही अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गयी है।

जौनपुरः जिले में शनिवार को कोविड-19 के 21 नए मामले आने के साथ ही अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गयी है।DM दिनेश कुमार ने आज बताया कि पिछले दो दिन में जिले में कोविड-19 के 64 नए मामले आए हैं, जिनमें से शुक्रवार को 43 और शनिवार को 21 मामले सामने आए।

उन्होंने बताया कि ताजा मामलों में से ज्यादातर अन्य राज्यों से लौटे प्रवासियों के हैं। उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय है क्योंकि प्रवासियों की वापसी से पहले जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या शून्य पहुंच गई थी।

सिंह ने बताया कि कोविड-19 के मामले शून्य होने के बाद, फिर से 112 मामले आए हैं। उनमें से 11 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं, दो की मौत हुई है और 99 लोग का कोरोना वायरस संक्रमण के लिए इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वालों में संक्रमण के दर को देखते हुए उनकी मुस्तैदी से जांच करायी जा रही है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!