UP पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी: मेरठ में देर रात 2 अलग-अलग मुठभेड़ों में 2 शातिर बदमाशों को लगी पुलिस की गोली, अस्पताल में भर्ती

Edited By Mamta Yadav,Updated: 15 Dec, 2024 02:28 AM

2 vicious criminals shot by police in 2 separate encounters late night in meerut

उत्तर प्रदेश पुलिस का अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन लंगड़ा लगातार जारी है जिसके चलते पुलिस बदमाशों को अपनी गोली का लगातार निशाना बनाती हुई नजर आ रही है। इसी क्रम में देर रात मेरठ पुलिस और बदमाशों के बीच हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में पुलिस ने 2 शातिर...

Meerut News, (आदिल रहमान): उत्तर प्रदेश पुलिस का अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन लंगड़ा लगातार जारी है जिसके चलते पुलिस बदमाशों को अपनी गोली का लगातार निशाना बनाती हुई नजर आ रही है। इसी क्रम में देर रात मेरठ पुलिस और बदमाशों के बीच हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में पुलिस ने 2 शातिर बदमाशों को अपनी गोली का निशाना बना डाला।
PunjabKesari
दरअसल, मेरठ के देहात क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 2 शातिर बदमाश पुलिस की गोली का निशाना बने। जहां पहला मामला मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र का था जहां सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक लड़का स्कूली छात्रा को सरेआम छेड़ता और पीटता हुआ नजर आ रहा था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी जिसके क्रम में पुलिस ने देर रात आरोपी महबूब को गिरफ्तार किया और जब उसे पुलिस मेडिकल कराने ले जा रही थी तब आरोपी पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन कर फरार होने लगा जिसकी कांबिंग में पुलिस जुट गई और खुद को घिरता हुआ देख बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी और जवाबी पुलिस फायरिंग में शातिर बदमाश पुलिस की गोली का निशाना बना।
PunjabKesari
वहीं दूसरी तरफ मेरठ के थाना परीक्षितगढ़ में दर्ज एक मुकदमे में वांछित चल रहे बदमाश जसवीर को पुलिस गिरफ्तार कर माल बरामदगी के लिए ले जा रही थी। इसी बीच पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए जसवीर पुलिस कर्मी की पिस्टल छीन कर भागने लगा और पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी पुलिस फायरिंग में शातिर बदमाश जसवीर को गोली लगी। जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। वहीं दोनों मुठभेड़ों में पुलिस की गोली का निशाना बने बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!