बरेली में कच्ची दीवार ढहने से मजदूर का परिवार दबा, 2 बच्चों की मौत...3 घायल
Edited By Harman Kaur,Updated: 07 Aug, 2023 03:48 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के फरीदपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह बारिश के बीच कच्ची दीवार ढहने से एक ही परिवार के 2 बच्चों की मौत हो गई जबकि माता-पिता और बहन गंभीर रूप से घायल हो गई....
Bareilly News: उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के फरीदपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह बारिश के बीच कच्ची दीवार ढहने से एक ही परिवार के 2 बच्चों की मौत हो गई जबकि माता-पिता और बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

पुलिस अधीक्षक देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि खलपुर गांव निवासी उमेश और राजीव पड़ोसी हैं। उनके घरों की एक ही दीवार थी। उमेश अपनी पत्नी सुमन, बेटे विवेक (02), बेटी प्रियांशु (05) और सात साल बेटी नीतू (07) के साथ घर में सो रहे थे। सोमवार सुबह बारिश होने से कच्ची दीवार ढह गई। जिसमें विवेक और प्रियांशु की मलबे में दब कर मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें...
- आगरा में शिव मंदिर की छत गिरने से एक श्रद्धालु की मौत, 7 घायल; सीएम योगी ने जताया दुख
- प्रयागराज में बढ़ा डकैतों का आतंक, व्यापारी के घर में लाखों की लूट और फिर चौकीदार की हत्या
दीवार भरभरा कर गिरने की आवाज पर आसपास के कई लोग एकत्र हो गए। उन्होंने मलबे में दबे बच्चों को बाहर निकाला। जिसमें विवेक और प्रियांशु की मौत हो चुकी थी। घायल सुमन और उमेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि नीतू को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।