वाराणसी गैंगरेप मामले में नया अपडेट: पीड़िता पर उठ रहे सवाल, अब घटना की जांच करेगी SIT

Edited By Ramkesh,Updated: 17 Apr, 2025 07:03 PM

new in varanasi gang rape case questions being

जिले में 19 वर्षीय युवती से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। कई आरोपियों के परिजनों द्वारा ज्ञापन दिए जाने के बाद पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने पीड़िता के आरोपों और...

वाराणसी: जिले में 19 वर्षीय युवती से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। कई आरोपियों के परिजनों द्वारा ज्ञापन दिए जाने के बाद पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने पीड़िता के आरोपों और आरोपियों के परिजनों के दावों की जांच के लिए यह एसआईटी गठित की है जिसमें पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, अपराध शाखा और ‘सर्विलांस सेल' के अधिकारी शामिल हैं।

23 नामजद आरोपियों में से 14 पुलिस की हिरासत में 
पुलिस आयुक्त ने इस मामले में निष्पक्ष जांच और किसी के साथ अन्याय न होने देने का भरोसा दिलाया। इस घटना में 23 नामजद आरोपियों में से 14 पहले से ही पुलिस हिरासत में हैं। सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरोपियों के परिजनों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर लड़की पर इस मुकदमे से नाम हटाने के लिए रुपये मांगने का आरोप लगाया गया है। परिजनों ने कई साक्ष्य प्रस्तुत कर इस मामले में पीड़िता को ही संदिग्ध बताया है।

सीसीटीवी फुटेज में बाइक पर घूमती दिखी पीड़िता
पुलिस आयुक्त ने बताया कि बृहस्पतिवार को आरोपियों के परिजनों और कई सामाजिक संगठनों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा जिसमें आरोप लगाया कि जिस अवधि में पीड़िता सामूहिक दुष्कर्म होने की बात कह रही है, उस अवधि में उसने सोशल मीडिया मंच ‘इंटाग्राम' पर हंसते हुए घूमने-फिरने का वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने बताया कि परिजनों का आरोप है कि इसके अलावा, सीसीटीवी के एक फुटेज में पीड़िता मोटरसाइकिल पर घूमते हुए दिखाई दे रही है।

पीड़िता ने अदालत में 9 लोगों पर लगाए आरोप 
मोहित अग्रवाल के मुताबिक, ‘‘आरोपियों के परिजनों का कहना है जब लड़की के साथ कुल 23 लोगों ने इतने दिनों तक दुष्कर्म किया तो उसके शरीर पर चोट के निशान क्यों नहीं हैं? वहीं अदालत में लड़की ने केवल नौ लोगों को आरोपी बनाया है। परिजन आरोप लगा रहे हैं कि पीड़िता ने कुछ लोगों से रुपये लेकर उनका नाम हटा दिया है।'' उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस ने जब पीड़िता को बरामद किया तब उसने दुष्कर्म की बात नहीं बताई और न ही वह अपने घर जाना चाह रही थी।

30 दिन में घटना की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी एसआईटी
किसी तरह पुलिस के समझाने पर वह घर गयी।'' पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘‘पीड़िता के आरोपों और आरोपियों के परिजनों के दावों की जांच के लिए एक एसआईटी गठित की है जो 30 दिन के भीतर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!