mahakumb

Bareilly News: एसपी ने मारा छापा तो थाने की दीवार फांदकर भागा इंस्पेक्टर, बेड पर मिले रिश्वत के 9 लाख रुपए

Edited By Anil Kapoor,Updated: 23 Aug, 2024 10:36 AM

when the sp raided the inspector ran away by jumping over the wall

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां भाजपा विधायक का रिश्तेदार फरीदपुर कोतवाली का रिश्वतखोर इंस्पेक्टर रामसेवक 500-500 के नोटों की गडि्डयों पर सोता था। 300 ग्राम स्मैक...

Bareilly News: (मोहम्मद जावेद खान) उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां भाजपा विधायक का रिश्तेदार फरीदपुर कोतवाली का रिश्वतखोर इंस्पेक्टर रामसेवक 500-500 के नोटों की गडि्डयों पर सोता था। 300 ग्राम स्मैक के साथ पकडे़ गए तस्करों को 7 लाख रुपये की रिश्वत लेकर छोड़ने की सूचना पर आईपीएस मानुष पारीक ने फरीदपुर थाने में छापा मारा। इंस्पेक्टर थाने की दीवार फांदकर फरार हो गया। इंस्पेक्टर के आवास से पुलिस ने 984500 रुपये बरामद किए हैं। सीओ फरीदपुर की ओर से कोतवाली में इंस्पेक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने भ्रष्टाचार के आरोपी इंस्पेक्टर रामसेवक को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीमें गठित की गई हैं।

कार्रवाई होने तक थाने में जमे रहे आईपीएस मानुष पारिक, CO ने ली तलाशी
एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर एसपी साउथ मानुष पारिक गुरुवार सुबह साढ़े 10 बजे कोतवाली जा धमके। उन्होंने वहीं सीओ फरीदपुर गौरव सिंह को बुलाया। उनके थाने पहुंचते ही इंस्पेक्टर फरीदपुर रामसेवक अपने कमरे में ताला डालकर थाने की दीवार बांधकर फरार हो गए। उनके साथ एक और व्यक्ति भी फरार हुआ है। उसकी पहचान की जा रही है। एसपी साउथ ने थाने के अभिलेख और हवालात चेक की। पुलिस वालों से पूछताछ की। पता लगा कि इंस्पेक्टर फरीदपुर ने बुधवार रात को फरीदपुर के नवदिया अशोक के रहने वाले अशनूर पुत्र मकसूद, नियाज अहमद उर्फ नन्हे पुत्र शेर मोहम्मद और आलम पुत्र मोहम्मद इस्लाम को गिरफ्तार किया था।

7 लाख रुपये गुलाबी पन्नी में लेकर 2 को छोड़ा
नियाज अहमद और आलम को 7 लाख रुपये लेकर गुरुवार सुबह को छोड़ दिया। अशनूर रुपये नहीं दे पाया। उसे थाने में दाखिल कर दिया। 300 ग्राम स्मैक भी इंस्पेक्टर पी गए। उसे बेच दिया। एसपी मानुष पारीक ने इसके बाद इंस्पेक्टर के आवास की तलाशी कराई। सीओ गौरव सिंह ने पुलिस टीम के साथ इंस्पेक्टर के आवास का ताला तोड़ा। उसकी वीडियोग्राफी कराई। इंस्पेक्टर रामसेवक के तखत के गद्दे के नीचे से पुलिस ने 500-500 को नोटों के 7 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। इंस्पेक्टर के पर्सनल ब्रीफकेस से 284900 रुपये बरामद हुए।

जिस थाने में थे इंस्पेक्टर, वहीं के बने मुल्जिम
इंस्पेक्टर राम सेवक एक भाजपा विधायक का करीबी रिश्तेदार है। इंस्पेक्टर पहले पीलीभीत में पूरनपुर माधोटांडा, गजरौला समेत कई थानों पर रहा है। बरेली में आने के बाद स्मैक तस्करों की मंडी के नाम से बदनाम कोतवाली फरीदपुर का उसे प्रभारी बना दिया गया। इसके बाद से ही उसने लूट और वसूली शुरू कर दी। नवंबर से अब तक इंस्पेक्टर ने करोड़ों रुपये फरीदपुर कोतवाली से कमाये हैं। इंस्पेक्टर की एक-एक दिन की आमदनी 10-10 लाख रुपये रही है। इंस्पेक्टर रामसेवक जिस थाने के प्रभारी थे। अब उसी थाने के मुल्जिम हैं। सीओ फरीदपुर गौरव सिंह की ओर से फरीदपुर के तत्कालीन इंस्पेक्टर रामसेवक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर फरार हैं। इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!