'मैंने अपने भतीजे को मार डाला...भाभी से लिया बदला!' मासूम की हत्या कर थाने पहुंचा कातिल चाचा

Edited By Pooja Gill,Updated: 31 Dec, 2024 12:59 PM

i killed my nephew  took revenge from my sister in law

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से एक रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक चाचा ने अपने दो वर्षीय मासूम भतीजे की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी खुद खून से सना बांका लेकर थाने पहुंचा...

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से एक रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक चाचा ने अपने दो वर्षीय मासूम भतीजे की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी खुद खून से सना बांका लेकर थाने पहुंचा और अपने आप को पुलिस के हवाले करते हुए कहा कि 'मैंने अपने भतीजे को मार डाला...।' इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

मासूम की दाहिनी आंख और सिर पर किए कई प्रहार
जानकारी के मुताबिक, कस्बा निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसका छोटा भाई शराब पीकर आया और घर में झगड़ा करने लगा। उसके बाद वह उनके दो वर्षीय बेटे को बिस्कुट आदि दिलाने के बहाने बाहर ले गया। उसके बाद वापस नहीं लौटा। करीब एक बजे वह बांका लेकर थाने पहुंचा और उसने पुलिस के सामने मासूम की हत्या करने की बात स्वीकारी। इसके बाद पुलिस आरोपी को लेकर नहर किनारे स्थित गन्ने के खेत में करीब दो सौ मीटर की दूरी पर पहुंची। जहां पर मासूम का शव खून से लथपथ पड़ा मिला। उसकी दाहिनी आंख और सिर पर कई प्रहार किए गए थे। पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

आरोपी भाभी पर रखता था बुरी नजर 
इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस के अनुसार, बच्चे की मां ने बताया कि उसका देवर उन पर बुरी नजर रखता है। सोमवार सुबह शराब के नशे में घर आया और उनसे जोर-जबरदस्ती करने लगा। विरोध करने पर झगड़ा किया और दो वर्षीय बेटे को लेकर घर से बाहर चला गया। करीब एक किलोमीटर दूर नहरिया के पास उसने बेटे की हत्या कर दी। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!