बहराइच में बड़ा हादसा: डबल डेकर बस और टेंपो में भीषण टक्कर, दो मासूम बच्चों समेत 5 की मौत; 12 घायल

Edited By Mamta Yadav,Updated: 15 Apr, 2025 07:09 PM

bahraich fierce collision between double decker bus and tempo 5 dead

उत्तर प्रदेश में बहराइच के पयागपुर क्षेत्र में मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार डबल डेकर बस की चपेट में आने से ऑटो रिक्शा पर सवार दो मासूम बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गयी जबकि 12 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए।

Bahraich News: उत्तर प्रदेश में बहराइच के पयागपुर क्षेत्र में मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार डबल डेकर बस की चपेट में आने से ऑटो रिक्शा पर सवार दो मासूम बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गयी जबकि 12 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए।
PunjabKesari
पुलिस सूत्रों ने बताया हुजूरपुर क्षेत्र निवासी 16 लोग एक वालीमा में शामिल होने के लिये ऑटो रिक्शा पर सवार होकर जा रहे थे कि रास्ते में इमलिया के पास तेज रफ्तार बस ने ऑटो को ठोकर मार दी। इस हादसे में आटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गये और सभी यात्री गंभीर रुप से घायल हो गये। पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बहराइच मेडिकल कॉलेज भिजवाया जहां इलाज के दौरान पांच लोगों की मौत हो गई जबकि चालक समेत दस की हालत गंभीर बनी हुयी है। मृतकों में अजीम (12), फहद (05), मरियम (65), अमजद (45) और मुन्नी (45) और दो अन्य शामिल हैं।

सभी घायलों का बेहतर ढंग से इलाज करने का निर्देश
उन्होंने बताया कि घायलों को महर्षि बालार्क चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जिनमें आठ को गंभीर हालत में लखनऊ मेडिकल कालेज के लिये रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर बेहतर चिकित्सा के निर्देश दिए। डीएम ने मौके पर मौजूद मेडिकल कालेज के प्राचार्य, चिकित्सक व अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी घायलों का बेहतर ढंग से इलाज किया जाय तथा उपचार में किसी प्रकार की कमी न होने दी जाय। डीएम मोनिका रानी ने सम्बन्धित अधिकारियों को घटना स्थल का मुआयना कर दुर्घटना की जांच के भी निर्देश दिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!