चालान की संख्या 18,816… और हिसाब अभी बाकी है! UP में ई-रिक्शा ऑपरेशन का बड़ा असर, लापरवाह जिलों पर भी गिरी गाज

Edited By Anil Kapoor,Updated: 18 Apr, 2025 09:20 AM

action against unauthorized e rickshaws continues in uttar pradesh

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में अनधिकृत ई-रिक्शा के खिलाफ एक से 30 अप्रैल तक चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक 18,816 चालान काटे गए हैं। परिवहन विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस अभियान के 16वें दिन परिवहन आयुक्त बृजेश...

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में अनधिकृत ई-रिक्शा के खिलाफ एक से 30 अप्रैल तक चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक 18,816 चालान काटे गए हैं। परिवहन विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस अभियान के 16वें दिन परिवहन आयुक्त बृजेश नारायण सिंह ने समीक्षा बैठक की जिसमें सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले जिलों और न्यूनतम योगदान वाले 20 जिलों की सूची तैयार की गई है। इसमें कहा गया कि न्यूनतम प्रदर्शन वाले जिलों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।

अनधिकृत ई-रिक्शा के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिले
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस अभियान में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जनपदों में बरेली, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, फिरोजाबाद, बाराबंकी, एटा, कानपुर देहात, बहराइच, चंदौली, संत रविदास नगर, चित्रकूट, गोरखपुर, आंबेडकरनगर, गाजीपुर और हमीरपुर शामिल रहे।

20 लापरवाह जिलों को मिला कारण बताओ नोटिस
अभियान के नोडल अधिकारी और अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) संजय सिंह ने बताया कि जिन जिलों में अभियान की गति धीमी रही, उनमें अमरोहा, कासगंज, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सुलतानपुर, सिद्धार्थनगर, मऊ, इटावा, फर्रुखाबाद, बदायूं, संभल, श्रावस्ती, झांसी, संतकबीरनगर, बस्ती, शामली, महराजगंज, देवरिया, हाथरस और ललितपुर शामिल हैं जिनके परिवहन अधिकारियों को नोटिस भेजकर जवाब-तलब किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!