वाराणसी में जेल से छूटे आरोपी ने निकाला जुलूस, लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे; 3 गिरफ्तार और चौकी प्रभारी सस्पेंड

Edited By Anil Kapoor,Updated: 08 Jun, 2025 09:29 AM

the accused released from jail took out a procession in varanasi

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां चेतगंज थाना क्षेत्र के तेलियाबाग इलाके में जेल से रिहा होकर बाहर आए एक आरोपी ने जुलूस निकाला। इस दौरान उसके समर्थकों ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए।...

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां चेतगंज थाना क्षेत्र के तेलियाबाग इलाके में जेल से रिहा होकर बाहर आए एक आरोपी ने जुलूस निकाला। इस दौरान उसके समर्थकों ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया।

क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आरोपी आबिद शेख जब जेल से रिहा हुआ तो उसने अपने समर्थकों के साथ मिलकर जुलूस निकाला। वह अपनी कार की सनरूफ से बाहर निकला हुआ था और उसके गले में फूलों की माला थी। पीछे से लोग नारेबाजी कर रहे थे – "भाई अपना छूट गया, जेल का ताला टूट गया... पाकिस्तान जिंदाबाद..."। इस घटना की जानकारी जब पुलिस को मिली तो तुरंत कार्रवाई की गई। आबिद शेख समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी लोगों की पहचान की जा रही है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

क्यों गया था आबिद जेल?
आबिद शेख को कुछ दिन पहले लूट, मारपीट और एससी/एसटी एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह हाल ही में चौकाघाट जिला जेल से रिहा हुआ था।

पुलिस की कार्रवाई
इस मामले में काशी जोन के डीसीपी गौरव बंसवाल ने सख्त एक्शन लेते हुए कहा कि यह जुलूस बिना किसी अनुमति के निकाला गया था और इसमें राष्ट्रविरोधी नारे लगाए गए, जो कानून व्यवस्था के खिलाफ है। उन्होंने बताया कि आबिद और उसके 2 साथियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ चेतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में तेलियाबाग चौकी प्रभारी शिवम श्रीवास्तव को लापरवाही के कारण सस्पेंड कर दिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस का बयान
डीसीपी गौरव बंसवाल ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है। बिना अनुमति के जुलूस निकालना और ऐसे आपत्तिजनक नारे लगाना क़ानून के खिलाफ है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और जो भी इसमें शामिल होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!