ऐश्वर्या से तलाक पर तेजप्रताप यादव बोले, घुट-घुट कर नहीं जी सकता

Edited By prachi,Updated: 03 Nov, 2018 04:10 PM

statement of tej pratap yadav on divorce

बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने की अर्जी पटना के सिविल कोर्ट में दायर की है। इस बात की पुष्टि करते हुए तेजप्रताप ने कहा कि यह सच है कि मैंने तलाक के...

पटनाः बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने की अर्जी पटना के सिविल कोर्ट में दायर की है। इस बात की पुष्टि करते हुए तेजप्रताप ने कहा कि यह सच है कि मैंने तलाक के लिए आवेदन दिया है। मैं घुट-घुट कर नहीं जी सकता। तेजप्रताप ने कहा कि हम न्याय की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे मोहरा बनाया गया। मेरे और ऐश्वर्या के विचार मेल नहीं खाते हैं। मैं अपने फैसले पर अडिग हूं। तलाक पर मां और भाई से मेरी बात हो चुकी है। मैंने सोच-समझकर फैसला लिया है और मैं अब किसी की नहीं सुनने वाला हूं। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि एक बार जो तीर कमान से निकल जाता है, वह वापस नहीं आता।
PunjabKesari
साथ ही, तेजप्रताप ने कहा कि मैंने इस बारे में परिवार वालों से भी बात की थी, लेकिन किसी ने मेरी बात नहीं सुनी। मजबूरन मुझे कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। बहू और बेटे की तलाक की खबर सुनकर रांची के रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इस पर तेजप्रताप अपने पिता से मिलने के लिए रांची रवाना हो चुके हैं। तेजप्रताप के अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने के फैसले ने लालू परिवार को सकते में डाल दिया है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि इसी साल 12 मई को तेजप्रताप यादव की शादी पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ हुई थी। तेजप्रताप ने पटना के सिविल कोर्ट में 13(1)(1A) हिन्‍दू मैरिज एक्‍ट के तहत तलाक के लिए अर्जी दे दी है। इस धारा के तहत पति या पत्नी में से कोई भी एकतरफा तरीके से तलाक मांग सकता है। तेजप्रताप ने अपने वकील यशवंत कुमार शर्मा के माध्यम से प्रधान न्यायाधीश उमाशंकर द्विवेदी के कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की है। 29 नवंबर को कोर्ट इस मामले पर सुनवाई करेगा।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!