सौरभ राजपूत हत्याकांड में नया खुलासा: दीवार फांदकर मुस्कान के कमरे में घुस जाता था साहिल... पड़ोसी और दोस्तों ने बताई चौंकाने वाली बातें

Edited By Anil Kapoor,Updated: 23 Mar, 2025 08:55 AM

neighbors and friends made big revelations in saurabh murder case

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सौरभ हत्याकांड ने पूरे देश को गहरे सदमे में डाल दिया है। इस मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी की पड़ोसी कुसुम ने जानकारी दी है कि साहिल शुक्ला, जो मुस्कान का प्रेमी है, रात...

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सौरभ हत्याकांड ने पूरे देश को गहरे सदमे में डाल दिया है। इस मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी की पड़ोसी कुसुम ने जानकारी दी है कि साहिल शुक्ला, जो मुस्कान का प्रेमी है, रात में 2-3 बजे उनके घर आया करता था। कई बार जब घर के दरवाजे बंद होते थे तो वह दीवार फांदकर अंदर घुस जाता था।

PunjabKesari

मुस्कान के कमरे में मिला सौरभ का शव
मिली जानकारी के मुताबिक, वारदात के दिन मुस्कान जिस कमरे में बैठी थी, वहीं एक ड्रम रखा हुआ था, जिसमें सौरभ की लाश थी। कुसुम का कहना है कि मुस्कान का व्यवहार पहले अच्छा था, लेकिन साहिल के आने के बाद वह पूरी तरह बदल गई थी। पड़ोसियों को साहिल का देर रात आना पसंद नहीं था। कुसुम ने बताया कि एक बार उसने 7-8 मजदूरों को मुस्कान के घर के पास देखा था, जो शायद ड्रम ले जाने आए थे, लेकिन सफल नहीं हो पाए।

PunjabKesari

पैसों के लिए सौरभ से जुड़ी थी मुस्कान
सौरभ के दोस्त अक्षय अग्रवाल ने कहा कि मुस्कान ने सौरभ के पैसों के लिए उससे शादी की थी। वह अक्सर ससुराल वालों से लड़ती रहती थी और उसकी चिल्लाने की आवाज मोहल्ले में गूंजती रहती थी। सौरभ की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी, और कई दोस्तों ने उसकी मदद की थी। अक्षय ने कहा कि मुस्कान को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।

PunjabKesari

मुस्कान की जिंदगी में बदलाव
पड़ोसी विकास ने बताया कि मुस्कान के घर पर हर दिन एक युवक आता था, जो सीधे उसके कमरे में चला जाता था। मुस्कान पड़ोसियों से कभी बात नहीं करती थी और अपनी बेटी को भी बाहर नहीं आने देती थी। कोमल ने बताया कि मुस्कान अपने कमरे में अकेले रहना पसंद करती थी और पिछले 2 वर्षों में उसे 4-5 बार ही घर से बाहर देखा गया।

PunjabKesari

सौरभ की हत्या और शव के 15 टुकड़े
बताया गया है कि मुस्कान और साहिल ने 3 मार्च की रात को सौरभ की हत्या की थी। इसके बाद 4 मार्च को उसके शव के 15 टुकड़े करके उन्हें ड्रम में सीमेंट में पैक कर दिया। फिर दोनों हिमाचल प्रदेश के लिए निकल गए और 10 मार्च को एक होटल में चेक इन किया। इस दौरान साहिल का जन्मदिन भी मनाया गया, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

PunjabKesari

सौरभ राजपूत तलाक लेना चाहता था, लेकिन...
मृतक के भाई बबलू ने बताया कि सौरभ लंदन से पैसे लेकर आया था और मुस्कान हीरोइन बनना चाहती थी। इस कारण वह एक बार घर से भाग गई थी। सौरभ ने तलाक का केस भी फाइल किया था, लेकिन वह पूरा नहीं हो पाया। सौरभ पासपोर्ट रिन्यू कराने के लिए मेरठ आया था, जब यह हत्याकांड हुआ। वहीं पुलिस की एक टीम मामले की जांच के लिए हिमाचल गई है और वहां पर पूछताछ की जा रही है। इस गंभीर मामले में आगे क्या मोड़ आएगा, यह देखने वाली बात होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!